नई दिल्ली। हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की हत्या के बाद से मिडिल ईस्ट में जबरदस्त तनाव देखने को मिल रहा है। इजरायल ने जिस तरह से लेबनान में तबाही मचाई है उससे शायद ही ईरान चुपचाप बैठा रहे। इजरायल एक के बाद एक चोट ईरान को दे रहा है। पहले तेहरान में हमास चीफ इस्माइल हानिया की हत्या के बाद हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाहा का कत्ल ईरान के सीने में गहरा जख्म दे चुका है।
ईरान अब इजरायल से बदला लेगा लेकिन कब यह किसी को नहीं मालूम। इसी बीच बताया जा रहा है कि मिडिल ईस्ट में जंग की आग और भड़कने वाली है। ईरान को इजरायल से बदला लेने में रूस उसकी मदद करेगा। अगर रूस सामने आ गया तो यह सीधे तौर पर अमेरिका को चुनौती देना हुआ। पुतिन के दूत ईरान जाने वाले हैं। कहा जा रहा है कि पुतिन के दूत के सामने ईरान में इजरायल से बदला लेने का प्लान बनाया जायेगा। बता दें कि रूस के प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्टिन आज ईरान दौरे पर रहेंगे। वो ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेस्किअन से मुलाकात करेंगे।
रूसी प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्टिन मंगलवार को आर्मेनिया में यूरेशियन इकोनॉमिक फोरम की बैठक में हिस्सा लेंगे। युद्ध के बीच यह दौरा बेहद अहम माना जा रहा है। इजरायल ने पहले हमास चीफ इस्माइल हानिया और फिर हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की हत्या करके ईरान की कमर तोड़ दी है। इधर रूस ने नसरल्लाह की मौत पर शोक जताया है और उसके हत्या की निंदा की है। अगर इजरायल और ईरान के बीच जंग शुरू होती है तो अमेरिका और रूस भी आमने-सामने आ जायेंगे। ऐसे में दुनिया में तबाही आयेगी।
राहुल को लगा हिजबुल्लाह चीफ के मरने का सदमा! कांग्रेस के इस पूर्व नेता ने अमित शाह को दे डाली नसीहत
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…