September 27, 2024
  • होम
  • दुनिया
  • पूरी दुनिया में हाहाकार! पुतिन बोले- अगर अमेरिका ने ऐसा किया तो तुरंत करूंगा परमाणु हमला
पूरी दुनिया में हाहाकार! पुतिन बोले- अगर अमेरिका ने ऐसा किया तो तुरंत करूंगा परमाणु हमला

पूरी दुनिया में हाहाकार! पुतिन बोले- अगर अमेरिका ने ऐसा किया तो तुरंत करूंगा परमाणु हमला

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : September 26, 2024, 6:17 pm IST

नई दिल्ली: रूस और यूक्रेन के बीच जारी घमासान युद्ध के बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने परमाणु युद्ध की धमकी दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुतिन ने बुधवार को रूस की राजधानी मॉस्को में सुरक्षा परिषद की तत्काल बैठक बुलाई थी, इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी सरकार अब परमाणु हथियारों के इस्तेमाल से जुड़े हुए नियमों में बदलाव करने जा रहा है.

दुश्मन ने ऐसा किया तो न्यूक्लियर अटैक करेंगे

राष्ट्रपति पुतिन ने सुरक्षा परिषद की बैठक में कहा कि रूस अब परमाणु नियमों में कई नई चीजें जोड़ने जा रहा है. नए नियमों में अब रूस के खिलाफ होने वाले मिसाइल या ड्रोन हमलों के जवाब में हम परमाणु हमला करेंगे. उन्होंने कहा कि अगर रूसी क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर मिसाइल या ड्रोन हमला किया जाता है, जिसकी वजह से हमारे देश की संप्रभुता को खतरा पैदा होता है, तो हम बिना देरी किए परमाणु हमला कर देंगे.

अमेरिका ने यूक्रेन को मदद दी तब भी होगा हमला

इसके साथ ही पुतिन ने यह भी कहा कि अगर किसी गैर-परमाणु संपन्न देश किसी परमाणु संपन्न देश की सहायता से रूस पर हमला करता है तब ये दोनों देशों द्वारा किया गया हमला माना जाएगा. इसके बाद रूस अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए परमाणु हमला करने से संकोच नहीं करेगा. बता दें कि पुतिन का यह बयान सीधे तौर पर अमेरिका और यूक्रेन को धमकी बताई जा रही है. मालूम हो कि रूस के खिलाफ युद्ध में यूक्रेन को अमेरिका द्वारा सैन्य और आर्थिक मदद मिल रही है.

यह भी पढ़ें-

भारतीय गोला-बारूद से रूसी सैनिकों के नरसंहार कर रहा यूक्रेन! आग-बबूला हुए पुतिन

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन