नई दिल्ली। शेख हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद बांग्लादेश की सत्ता अब मोहम्मद यूनुस के हाथ में है। यूनुस एक अंतरिम सरकार के साथ बांग्लादेश में राज कर रहे हैं। इस बीच बांग्लादेश की विदेश नीति में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। बांग्लादेश अब अपने पुराने सहयोगी भारत को छोड़कर पाकिस्तान की गोदी में बैठता नजर आ रहा है।
इस बीच iTV नेटवर्क ने पाकिस्तान और बांग्लादेश की बढ़ती करीबी को लेकर एक सर्वे किया है। आइए जानते हैं सर्वे के नतीजे…
हां- 90%
नहीं- 6%
कह नहीं सकते- 4%
कई मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया है कि जल्द ही पाकिस्तान की सेना बांग्लादेश सैन्य अभ्यास करने जाएगी। अगर ऐसा होता है तो फिर करीब पांच दशक बाद पाकिस्तानी सेना बांग्लादेश पहुंचेगी। अंदेशा तो ये भी जताया जा रहा है कि पाक सेना, बांग्लादेश की धरती का इस्तेमाल भारत के खिलाफ साजिश रचने के लिए भी कर सकती है।
बता दें कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार पाकिस्तान को खुश करने की पूरी कोशिश कर रही है। बांग्लादेश ने भारत से शेख हसीना को वापस करने की मांग की है। बताया जा रहा है कि उसकी यह मांग पाक को खुश करने के लिए है।
मालूम हो कि जब पाकिस्तान के खिलाफ विद्रोह हुआ था और बांग्लादेश का जन्म हुआ था, उस वक्त शेख हसीना के पिता शेख मुजीब-उर-रहमान ने पूरे विद्रोह का नेतृत्व किया था। शेख हसीना की यही पहचान आज उनकी सबसे बड़ी दुश्मन बनी हुई है। हसीना के खिलाफ सख्त रुख अपनाकर बांग्लादेश, पाकिस्तान को खुश करना चाहता है।
भारत के खिलाफ बड़ी साजिश, पाकिस्तानी जहाज से 250 किलो RDX और सैकड़ों AK-47 पहुंची बांग्लादेश
भाजपा समर्थक सोशल मीडिया पर मनमोहन सिंह की अंतिम यात्रा का वीडियो शेयर कर रहे…
नए साल के अवसर पर वाराणसी में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ने की…
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया…
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जब आलिया राहा को गोद में लेकर…
नितीश ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण का जमकर सामना किया और यादगार शतक जड़ा. नीतीश ने…
नए साल के जश्न को लेकर महाराष्ट्र में इस बार कुछ अहम बदलाव किए गए…