नई दिल्ली : टेस्ला के सीईओ और अरबपति एलन मस्क ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की हैं। उन्होंने कहा है कि जस्टिन ट्रूडो अक्टूबर 2025 में होने वाले कनाडा के आम चुनावों के दौरान या उससे पहले सत्ता खो देंगे। आपको बता दें कि मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में डोनाल्ड ट्रंप की काफी मदद की थी और अमेरिका के अगले राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने विजय भाषण में खास तौर पर टेस्ला के सीईओ का नाम लिया था।
अब ट्रूडो को लेकर मस्क की भविष्यवाणी के बाद कनाडा में राजनीतिक पारा बढ़ने की संभावना है। सावला यह है कि ट्रम्प की जीत के बाद अमेरिका और भारत, कनाडा पर भारी पड़ेंगे? किस वर्ल्ड लीडर की कुर्सी को खतरा है, इन सबके बीच ITV ने एक सर्वे किया है, जिसमें लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है.
1- डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनते ही कनाडा में चिंता और घबराहट का माहौल हैं…क्या जस्टिन ट्रूडो की सरकार जाने वाली हैं?
हां 68.00 %
नहीं 30.00 %
कह नहीं सकते 02.00 %
2- ‘अगले चुनाव में तय है ट्रूडो की विदाई’, एलन मस्क ने कनाडाई पीएम के भविष्य को लेकर कही बड़ी बात, आपकी राय
ट्रूड़ो की सत्ता जाने वाली है 67.00 %
सत्ता मे रहेंगे 30.00 %
कह नहीं सकते 03.00 %
3- जयशंकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस के टेलीकास्ट होने के बाद कनाडा ने ऑस्ट्रेलियाई चैनल को किया बैन… आपकी राय
कनाडा मे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता नहीं 16.00 %
ट्रूड़ो सियासी फायदे चाहते हैं 14.00 %
भारत के खिलाफ साजिश 59.00 %
कह नहीं सकते 11.00 %
4- ट्रंप-मोदी की दोस्ती क्या ट्रूड़ो बर्दाश्त कर पाएंगे?
हां 41.00 %
नहीं 56.00 %
कह नहीं सकते 03.00 %
5- क्या ट्रम्प कनाडा के निज्जर-पन्नू जैसे खालिस्तानियों को भी सिखाएंगे सबक?
नहीं अमेरिका के हितो को ध्यान मे रखेंगे 21.00 %
भारत से दोस्ती निभाने के लिए कुछ भी करेंगे 72.00 %
कह नहीं सकते 07.00 %
यह भी पढ़ें :-