September 8, 2024
  • होम
  • Pakistan: अफगानिस्तान और पाकिस्तान के शीर्ष अधिकारियों ने की बैठक, अफगानी लोगों के निकासी पर की बात

Pakistan: अफगानिस्तान और पाकिस्तान के शीर्ष अधिकारियों ने की बैठक, अफगानी लोगों के निकासी पर की बात

  • WRITTEN BY: Vikash Singh
  • LAST UPDATED : October 25, 2023, 7:49 am IST

नई दिल्ली: अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से सीमा पर विवाद चल रहा है. इस बीच खबर आ रही है कि बीते मंगलावर को दोनों देशों के शीर्ष अधिकारियों ने बैठक की है. रिपोर्ट के मुताबिक इस बैठक के दौरान दोनों देशों के शीर्ष अधिकारियों ने सीमा विवाद के साथ ही पाकिस्तान में रह रहे अवैध अफगानियों को निकालने पर भी चर्चा की. बता दें पाकिस्तान सरकार ने आदेश जारी किया है कि पाकिस्तान में रह रहे अवैध अफगानियों को 1 नवंबर तक पाकिस्तान छोड़ना होगा.

बैठक में ये अधिकारी हुए शामिल

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अफगानिस्तान के तालिबान इस्लामिक अमीरात के प्रतिनिधियों और पाकिस्तान सीमा प्रबंधन के अधिकारियों ने सीमा विवाद को लेकर बैठक की. इस बैठक में चमन उपायुक्त उमर जब्बार और फ्रंटियर कोर कमांडर भी शामिल हुए. रिपोर्ट के अनुसार इस बैठक में रोगियों समेत बॉर्डर पार करने वाले अवैध अफगानों की निकासी पर भी चर्चा की गई. साथ ही इस बैठक में सीमा पर अफगानिस्तान के मरीजों के सामने आने वाली चुनौतियों पर भी जोर दिया गया. पाकिस्तान के अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हजारों की संख्या में अफगान शरणार्थी पहले ही चमन सीमा से अफगानिस्तान जा चुके हैं.

क्यों दिया देश छोड़ने का आदेश?

पाकिस्तान सरकार ने देश में हो रहे भीषण आत्मघाती हमलों के बाद अब कड़ा रुख अपनाया है. रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान की सरकार ने अवैध अप्रवासियों के लिए देश छोड़ने का आदेश जारी किया है. जिसकी समय सीमा 1 नवंबर निर्धारित की गई है. इसको लेकर पाकिस्तान के गृह मंत्री सरफराज बुगती ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह तस्करी और आतंकवाद में शामिल लोगों के खिलाफ की गई कार्रवाई है.

World cup: डी कॉक की तूफानी पारी में उड़ा बांग्लादेश, महमदुल्लाह का शतक ना आया काम

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन