नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने बीते शनिवार को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से गाजा के हालात को लेकर बात की है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बाइडेन ने इस बातचीत के दौरान कहा कि हम मध्य पूर्वी देशों और संयुक्त राष्ट्र के साथ बात कर रहे हैं कि इस युद्ध में निर्दोष नागरिकों तक चिकित्सा और भोजन पहुंच सके.
आतंकी संगठन हमास के हमले को एक हफ्ते से ज्यादा का समय गुजर चुका है लेकिन गाजा के हालात और बिगड़ते जा रहे हैं. इजराइल के प्रधानमंत्री ने फरमान जारी किया है कि गाजा के लोग तुरंत इस इलाके को खाली कर दें. इसी बीच खबर आ रही है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने वहां के हालात को लेकर इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात की है. दोनों नेताओं के बीच ये बातचीत ऐसे समय में हुई है जब इजरायली सेना गाजा में हमास के ठिकानों को पूरी तरह से समाप्त करने की तैयारी में जुटी है.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और इजराइली पीएम के बीच गाजा के हालात को लेकर बात हुई है. इसकी जानकारी व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने दी. उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति और इजराइली पीएम के बीच फोन पर बात हुई. जिसमें राष्ट्रपति बाइडन ने दोनों देशों के नागरिकों की सुरक्षा के लिए किये गए सभी प्रयासों के लिए अपने समर्थन की पुष्टि की. उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रपति बाइडन ने निर्दोष नागरिकों को चिकित्सा और भोजन तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए इजराइली पीएम, मिस्र, संयुक्त राष्ट्र, जॉर्डन के साथ अमेरिकी पहल पर चर्चा की.
Israel-Hamas War: फिलिस्तीनी नागरिकों के समर्थन में आया दक्षिण अफ्रीका, इजराइल को बताया दमनकारी
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…