Inkhabar logo
Google News
बहन से शादी करने के लिए तड़पते हैं इस मुस्लिम देश के युवा, फैली ऐसी भयंकर बीमारी कि बेमौत मरेगा यह इस्लामिक मुल्क

बहन से शादी करने के लिए तड़पते हैं इस मुस्लिम देश के युवा, फैली ऐसी भयंकर बीमारी कि बेमौत मरेगा यह इस्लामिक मुल्क

नई दिल्ली। दुनिया में बड़ी संख्या में लोग इस्लाम को मानते हैं। यह दूसरे नंबर पर फॉलो किया जाने वाला धर्म है। जब इसकी उत्पत्ति हुई थी तो इसे आधुनिक माना गया लेकिन वक़्त के साथ इसमें कई तरह की पाबंदियां आ गई। दुनिया के अन्य धर्मों की तरह इसमें भी कई कुरीतियां आ गई।आज एक ऐसे इस्लामिक देश की बात करेंगे जहां पर अपनी बहन से शादी करना महंगा पड़ रहा है।

बहन से ही करेंगे शादी

दरअसल इस इस्लामिक मुल्क में लड़कों की पहली कोशिश अपनी चचेरी बहन से शादी करने पर होती है। इस कारण आधे से अधिक शादियां परिवार में ही हो रही है। वो इन शादियों के कई फायदे गिनवाते हैं। जैसे कि उन्हें एक दूसरे के बारे में पहले से सब कुछ पता होता है। लड़की कही और नहीं जाती घर में ही रह जाती है। लेकिन इस वजह से लोग बीमार हो रहे हैं। हम पाकिस्तान की बात कर रहे हैं।

70 फीसदी शादियां भाई-बहनों में

पाकिस्तान में अधिकतर शादियां घर में ही हो रही है। दुनिया के अन्य इस्लामिक देशों की तरह पाकिस्तान में भी घर में शादी करने की परंपरा है। अन्य देशों में लोग समय के साथ अपना फैसला बदल भी रहे हैं लेकिन पाकिस्तान में अभी भी ज्यादातर शादियां घर में हो रही। द फ्राइडे टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के ग्रामीण इलाके में 70 फीसदी शादियां परिवार में ही हो रही है। यहां तक कि शहर में भी 60 फीसदी शादियां चचेरे भाई-बहनों के बीच हो रही।

नहीं सुधर रहा पाकिस्तान

घर में शादी होने की वजह से पाकिस्तान की अगली पीढ़ी गंभीर संकट में पड़ चुकी है। ब्लड रिलेशन में शादी-विवाह करने की वजह से दोनों परिवार में बैड जीन्स रह ही जाता है। इसका असर बच्चों पर पड़ रहा। पाकिस्तान में बच्चों के अंदर ब्लड डिसऑर्डर, थैलेसीमिया, सिकल सेल एनेमिया और फर्टिलिटी की दिक्कत आ सकती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक बीते साल पैदा हुए 9 हजार बच्चों में थैलेसीमिया नाम की बीमारी पाई गई। लांसेट ग्लोबल हेल्थ के अनुसार पाकिस्तान में सबसे अधिक वंशानुगत बीमारियां पाई गई है।

 

पुतिन के घर में ये क्या कर रहे जिनपिंग-मोदी? रूस से आई तस्वीर देखकर रात भर बौखलाते रहे बाइडेन

Tags

Cousin MarriagepakistanThalassemia
विज्ञापन