• होम
  • दुनिया
  • दुनिया के सबसे ताकतवर शख्स ने पीएम मोदी के लिए खींची कुर्सी, बोले- मोदी की बहुत याद आती है

दुनिया के सबसे ताकतवर शख्स ने पीएम मोदी के लिए खींची कुर्सी, बोले- मोदी की बहुत याद आती है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिका दौरा पूरा हो चुका है। इस दौरान दोनों नेताओं की कुछ ऐसी तस्वीरें भी सामने आई, जिसे देखकर लोग उनकी दोस्ती की बात कर रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर

Donald Trump pulled chair for PM Modi
  • February 14, 2025 10:11 am Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिका दौरा पूरा हो चुका है। डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद पीएम मोदी का यह दौरा बहुत बहुत अहम था। पीएम मोदी ने 36 घंटे में छह द्विपक्षीय बैठकें की। इसके अलावा पीएम मोदी ने एलन मस्क के बच्चों के साथ मस्ती भी की। पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की दोस्ती ट्रंप के पहले कार्यक्रम के दौरान हुई, जो कि उनके दूसरे कार्यकाल में इस अमेरिकी दौरे से और मजबूत हो गई है। इस दौरान दोनों नेताओं की कुछ ऐसी तस्वीरें भी सामने आई, जिसे देखकर लोग उनकी दोस्ती की बात कर रहे हैं।

पीएम मोदी के लिए कुर्सी खिसकाई

इस वीडियो के आखिर में देखा जा सकता है कि पीएम मोदी कुर्सी पर बैठकर नोटबुक में अपना नोट लिख रहे हैं और ट्रंप उनके पीछे खड़े हैं। इसी बीच जब पीएम मोदी अपना नोट खत्म करके उठने की कोशिश करते हैं तो पीछे खड़े ट्रंप आगे आकर पीएम मोदी की कुर्सी पीछे खींच लेते हैं ताकि पीएम मोदी को उठने में कोई दिक्कत न हो। इसके बाद जब पीएम मोदी कुर्सी से उठते हैं तो ट्रंप कुर्सी को वापस उसी जगह पर रख देते हैं।

वी मिस यू मोदी- ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी के दौरे के आखिरी दिन एक भव्य डिनर का आयोजन किया था। इससे पहले दिन में जब दोनों नेता पहली बार मिले तो ट्रंप ने पीएम मोदी को गले लगाया। उन्होंने कहा ‘वी मिस यू, वी मिस यू अलॉट’। इसके अलावा ट्रंप ने डिनर में शामिल हुए सभी मेहमानों से पीएम मोदी का परिचय कराया। इस यात्रा के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की। जिस समय दोनों मीडिया के सवालों के जवाब दे रहे थे तो ट्रंप ने पीएम मोदी को खुद से बेहतर व सख्त नेता बताया और कहा कि दोनों के बीच कोई मुकाबला ही नहीं है। ट्रंप ने कहा- पीएम मोदी मुझसे कहीं ज्यादा सख्त नेगोशिएटर हैं, हमारा कोई मुकाबला नहीं है।

ये भी पढ़ेंः- PM Modi US Visit: कौन है वह शख्स, जो PM मोदी-ट्रंप की प्रेस कॉन्फ्रेंस में छाया रहा, …फिर थैंक यू, थैंक यू

मोदी देख लेंगे बांग्लादेश को! ट्रंप ने प्रेस कांफ्रेंस बुलाकर कही ऐसी बात थम गई युनूस की सांसे, पूरा भारत गदगद

दुनिया देख रही भारत-अमेरिका की मित्रता, पीएम मोदी का पुराने दोस्त की तरह स्वागत