नई दिल्ली: धरती पर कई तरह के रहस्यमयी पेड़-पौधे पाए जाते हैं. ये पौधे पर्यावरण के लिए काफी महत्वपूर्ण है. मानव जीवन की अस्तित्व भी इन्हीं पर टिका हुआ है. वहीं इस दुनिया में कई तरह के खतरनाक और जहरीले पौधे भी पाए जाते हैं, जो पल भर में किसी का भी जान ले सकते […]
नई दिल्ली: धरती पर कई तरह के रहस्यमयी पेड़-पौधे पाए जाते हैं. ये पौधे पर्यावरण के लिए काफी महत्वपूर्ण है. मानव जीवन की अस्तित्व भी इन्हीं पर टिका हुआ है. वहीं इस दुनिया में कई तरह के खतरनाक और जहरीले पौधे भी पाए जाते हैं, जो पल भर में किसी का भी जान ले सकते हैं. आज हम आपको ऐसे ही बेहद जहरीले और खतरनाक पौधे के बारे में बताएंगे….
सामान्य पौधे की तरह दिखने वाला दुनिया का सबसे खतरनाक पौधे का नाम जिम्पई-जिम्पई है. ऑस्ट्रेलिया के इस पौधे से गलती से शरीर में छू जाए तो पौधे के रोएं भीतर धस जाएंगे, फिर शुरू हो जाएगा दर्द का वो सिलसिला कि इंसान आत्महत्या करने तक सोचने लगे. यही कारण है कि इस पौधे को सुसाइड प्लान भी कहते हैं।
वैज्ञानिक मरिना हर्ले ने कहा कि एक बार वह ऑस्ट्रेलियाई वर्षावनों पर रिसर्च कर रही थी. वह जानती थी कि जंगलों में कई प्रकार के खतरनाक पौधे पाए जाते हैं. इनसे बचने के लिए उन्होंने हाथों में वेल्डिंग ग्लव्स और बॉडी सूट लगा रखा था. रिसर्च के दौरान जब वो एक नए पौधे को स्टडी करने के लिए संपर्क में आई तो उसे भारी पड़ गया।
उनका कहना है कि इस पौधे को छूने के बाद एसिड और बिजली का झटका महसूस हुआ, जिसके बाद वह इलाज के लिए अस्पताल पहुंची. तब तक उनका शरीर लाल हो चुका था और वह दर्द से चीख रही थी. जिम्पई-जिम्पई के असर को कम करने के लिए लंबे समय तक अस्पताल में रहना पड़ा. उन्होंने डिस्कवरी को एक इंटरव्यू के दौरान ये सारी बात बताई थी।
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद