नई दिल्ली: व्यावहारिक रूप से हम अभी तक यही जानते थे कि इंसान अपने जीभ से खाने का स्वाद और कई बार किसी कागज के हिस्से को चिपकाने के लिए इस्तेमाल करता है, लेकिन क्या आपने कभी ऐसा सोचा है कि कोई इंसान अपनी जीभ से पेंटिंग भी बना सकता है. एक ऐसा शख्स सामने […]
नई दिल्ली: व्यावहारिक रूप से हम अभी तक यही जानते थे कि इंसान अपने जीभ से खाने का स्वाद और कई बार किसी कागज के हिस्से को चिपकाने के लिए इस्तेमाल करता है, लेकिन क्या आपने कभी ऐसा सोचा है कि कोई इंसान अपनी जीभ से पेंटिंग भी बना सकता है. एक ऐसा शख्स सामने आया है जिसने यह कारनामा कर दिखाया है. खास बात यह है कि इस व्यक्ति के पास दुनिया की सबसे लंबी जीभ का रिकॉर्ड भी है।
दरअसल अमेरिका के कैलिफोर्निया के रहने वाले इस शख्स का नाम निक स्टोबर्ल है. खबर के अनुसार वे अमेरिकी सरकार में सरकारी कर्मचारी के तौर पर काम करते हैं. स्टोबर्ल का नाम सबसे लंबी जीभ के गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है, लेकिन हाल ही में उनका एक और अजीबोगरीब कारनामा सामने आया है, जहां स्टोबर्ल ने 3.97 इंच लंबी जीभ का इस्तेमाल एक टीवी शो के दौरान पेंटिंग बनाने में किया है.
कुछ मीडिया रिपोर्टस के अनुसार स्टोबर्ल ने अपनी जीभ का उपयोग करके एक कैनवास पर शो के हॉली विलोबी और मेजबान फिलिप शॉफिल्ड के चित्र बनाए हैं. स्टोबर्ल की लंबी जीभ को आधिकारिक तौर पर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ मान्यता प्राप्त है और उन्होंने कहा है कि इस लंबी जीभ के कुछ लाभ भी हैं।
उन्होंने बताया कि लंबी जीभ के चलते मुझे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड मिला है, उन्होंने मजाक करते हुए यह भी कहा कि जब खाने की बात आती है तो नैपकिन का उपयोग करने की जरूरत नहीं होती बल्कि किसी भी गंदगी को चाटने में जीभ सक्षम रहती है. फिलहाल स्टोबर्ल इन दिनों दुनिया भर में खूब वायरल हो रहा है।
भिवानी कांड: आरोपी मोनू मानेसर की पिस्टल होगी जब्त, गाने पर बनाया Video Viral
शिवराज सरकार का बड़ा फैसला, मध्य प्रदेश में बंद होंगे शराब के सभी अहाते