September 17, 2024
  • होम
  • पुतिन के इस कदम से खौफ में दुनिया, क्या करने वाले हैं परमाणु हमला?

पुतिन के इस कदम से खौफ में दुनिया, क्या करने वाले हैं परमाणु हमला?

  • WRITTEN BY: Arpit Shukla
  • LAST UPDATED : May 17, 2024, 2:44 pm IST

नई दिल्ली। Russia Bulava Missile: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ‘द सेप्टर’ नाम की एक अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल के बारे में खुलासा किया है। बता दें कि यह मिसाइल परमाणु ताकत से लैस है और इसको पानी के अंदर छिपी पनडुब्बियों से भी लॉन्च किया जा सकता है। बता दें कि रूसी सेना ने इस मिसाइल के लॉन्चिंग का वीडियो भी जारी किया है। ये वीडियो सामने आने के बाद पश्चिमी देश चिंतित हो गए हैं। बता दें कि पुतिन के नए टेस्ट ड्रिल में पहली बार इस मिसाइल को दिखाया गया।

क्या है द सेप्टर?

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रूसी सेना की ओर से जारी किए गए वीडियो में पानी के भीतर से एक जोरदार विस्फोट होता है। विस्फोट के साथ ही पानी से ‘आरएसएम-56 बुलावा’ मिसाइल लॉन्च होती है तथा आसमान में धुआं छा जाता है। ये विस्फोट होने के बाद कुछ ही सेकेंड में मिसाइल बादलों के बीच गायब हो जाती है। रूस के इस मिसाइल अभ्यास को पश्चिमी तथा नाटो देशों के लिए शख्त चेतावनी की तरह देखा जा रहा है।

10 टारगेट एक साथ कर सकता है तबाह

‘आरएसएम-56 बुलावा’ मिसाइल को की आसानी से पनडुब्बी से लॉन्च किया जा सकता है। बता दें कि इस मिसाइल की लंबाई 40 फीट बताई जा रही है तथा इसकी रेंज 8304 किमी है। ये 10 परमाणु गाइडेड हथियार ले जाने में सक्षम है और इसे एक साथ कई लक्ष्यों को निशाना बनाने के लिए भी डिजाइन किया गया है।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन