Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • पूरी दुनिया गड़ाए है अमेरिकी चुनाव पर नजर, उधर पाकिस्तान में हो गया बड़ा खेला…

पूरी दुनिया गड़ाए है अमेरिकी चुनाव पर नजर, उधर पाकिस्तान में हो गया बड़ा खेला…

नई दिल्ली: पूरी दुनिया की नजरें इस वक्त संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) के राष्ट्रपति चुनाव पर हैं. इस बीच हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान में बड़ा खेल हो गया है. यहां पर शहबाज शरीफ सरकार ने आर्मी चीफ के कार्यकाल को 5 साल कर दिया है. पहले यह 3 साल का था. पाकिस्तानी सरकार ने सोमवार […]

Advertisement
Donald Trump-Kamala Harris-Shahbaz Sharif
  • November 5, 2024 8:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: पूरी दुनिया की नजरें इस वक्त संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) के राष्ट्रपति चुनाव पर हैं. इस बीच हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान में बड़ा खेल हो गया है. यहां पर शहबाज शरीफ सरकार ने आर्मी चीफ के कार्यकाल को 5 साल कर दिया है. पहले यह 3 साल का था. पाकिस्तानी सरकार ने सोमवार को यह कानून संशोधित किया है.

2027 तक पद पर रहेंगे मुनीर

शहबाज शरीफ सरकार के इस फैसले के बाद अब मौजूदा सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर साल 2027 तक अपने पद पर रहेंगे. पहले मुनीर का कार्यकाल 2025 तक था. पाकिस्तानी सरकार ने आर्मी चीफ के साथ ही दूसरे सीनियर कमांडरों के कार्यकाल को भी बढ़ा दिया है. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने सोमवार को संसद में पाकिस्तान आर्मी एक्ट-1952 में संधोशन का प्रस्ताव रखा, जिसे स्पीकर अयाज सादिक ने पारित कर दिया.

इमरान के लिए बड़ा झटका

बता दें कि आर्मी चीफ का कार्यकाल बढ़ाया जाना पूर्व पीएम इमरान खान और उनकी पार्टी पीटीआई के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. मालूम हो कि कई मामलों में दोषी पाए जाने के बाद जेल में बंद इमरान अपनी सरकार गिरने के पीछे सेना का हाथ बताते रहे हैं. उनके मुताबिक पाकिस्तानी सेना ने ही उनके तख्तापलट की साजिश रची थी.

यह भी पढ़ें-

इमरान खान की बहनों को इस्लामाबाद में विरोध के दौरान किया गया गिरफ्तार, PTI समर्थकों पर पुलिस की कड़ी कार्रवाई

Advertisement