Inkhabar logo
Google News
पूरा देश इलेक्शन रिजल्ट देखने में था बिजी, उधर चुपके से इस देश भाग गईं शेख हसीना!

पूरा देश इलेक्शन रिजल्ट देखने में था बिजी, उधर चुपके से इस देश भाग गईं शेख हसीना!

नई दिल्ली: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में हुए विधानसभा चुनाव का परिणाम कल यानी मंगलवार को आ गया. फिलहाल पूरा देश इन चुनाव परिणामों पर चर्चा करने में व्यस्त है. इस बीच अफवाह उड़ी है कि बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत छोड़कर किसी और देश चली गई हैं. हालांकि अभी तक आधिकारिक रूप से ऐसी कोई जानकारी नहीं आई है कि हसीना भारत छोड़कर किसी और देश चली गई हैं.

बांग्लादेश ने इस पर क्या कहा

बांग्लादेश की मोहम्मद युनूस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार ने कहा है कि उसे यह जानकारी नहीं है कि शेख हसीना अभी कहां है. बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने बीते दिनों हसीना को लेकर बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि हम उनकी (शेख हसीना की) लोकेशन को लेकर ठीक-ठीक कुछ नहीं बता सकते हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स से हमें पता चला है कि वह यूएई चली गईं हैं. हालांकि हम इन रिपोर्ट्स की पुष्टि नहीं कर सकते हैं.

हिंसा के बीच आईं थीं भारत

मालूम हो कि बांग्लादेश में बीते कुछ महीने आरक्षण के विरोध में एक देशव्यापी हिंसक आंदोलन हुआ था. यह आंदोलन अपने आखिरी वक्त में इतना ज्यादा उग्र हो गया था कि तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना को अपना पद छोड़कर भारत भागना पड़ा. हसीना अपनी बहन के साथ भारत के गाजियाबाद आ गई थीं. बताया गया कि वह गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट के एक सेफ हाउस में रह रही हैं. उधर बांग्लादेश में नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद युनूस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार का गठन हुआ. यह सरकार फिलहाल देश की बागडोर संभाल रही है.

यह भी पढ़ें-

Ind vs Ban:भारत और बांग्लादेश टी20 मैच में बाधा, ग्वालियर कि हिंदू संगठन में आक्रोश

Tags

bangladeshBangladesh Newsinkhabarsheikh hasinasheikh hasina news
विज्ञापन