नई दिल्ली: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में हुए विधानसभा चुनाव का परिणाम कल यानी मंगलवार को आ गया. फिलहाल पूरा देश इन चुनाव परिणामों पर चर्चा करने में व्यस्त है. इस बीच अफवाह उड़ी है कि बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत छोड़कर किसी और देश चली गई हैं. हालांकि अभी तक आधिकारिक रूप से ऐसी कोई जानकारी नहीं आई है कि हसीना भारत छोड़कर किसी और देश चली गई हैं.
बांग्लादेश की मोहम्मद युनूस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार ने कहा है कि उसे यह जानकारी नहीं है कि शेख हसीना अभी कहां है. बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने बीते दिनों हसीना को लेकर बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि हम उनकी (शेख हसीना की) लोकेशन को लेकर ठीक-ठीक कुछ नहीं बता सकते हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स से हमें पता चला है कि वह यूएई चली गईं हैं. हालांकि हम इन रिपोर्ट्स की पुष्टि नहीं कर सकते हैं.
मालूम हो कि बांग्लादेश में बीते कुछ महीने आरक्षण के विरोध में एक देशव्यापी हिंसक आंदोलन हुआ था. यह आंदोलन अपने आखिरी वक्त में इतना ज्यादा उग्र हो गया था कि तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना को अपना पद छोड़कर भारत भागना पड़ा. हसीना अपनी बहन के साथ भारत के गाजियाबाद आ गई थीं. बताया गया कि वह गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट के एक सेफ हाउस में रह रही हैं. उधर बांग्लादेश में नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद युनूस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार का गठन हुआ. यह सरकार फिलहाल देश की बागडोर संभाल रही है.
Ind vs Ban:भारत और बांग्लादेश टी20 मैच में बाधा, ग्वालियर कि हिंदू संगठन में आक्रोश
5 साल के बच्चे की हत्या करने के आरोपी इब्राहिम ने मृतक बच्चे की मां…
मुंबई की लोकल ट्रेन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नंगा आदमी महिला…
वित्त मंत्री ने कहा, "यह जानना महत्वपूर्ण है कि हमने आर्थिक अपराधों में शामिल किसी…
दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने केंद्र के…
ताज होटल में एक युवक चार दिन तक रुका, सारी सुविधाएं लीं, लेकिन जब बिल…
राहुल गुप्ता द्वारा शेयर किए गए वीडियो में वह तेज रफ्तार ट्रेन की छत पर…