नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ के वतन वापसी का रास्ता साफ हो गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान की इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने अल-अजीजिया और एवनफील्ड भ्रष्टाचार मामले में नवाज शरीफ को जमानत दे दी है. हालांकि कोर्ट से मिली राहत अभी अल्पकालिक है और न्यायालय ने 24 अक्तूबर तक ही पूर्व […]
नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ के वतन वापसी का रास्ता साफ हो गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान की इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने अल-अजीजिया और एवनफील्ड भ्रष्टाचार मामले में नवाज शरीफ को जमानत दे दी है. हालांकि कोर्ट से मिली राहत अभी अल्पकालिक है और न्यायालय ने 24 अक्तूबर तक ही पूर्व प्रधानमंत्री को गिरफ्तारी से राहत दी है. इसके साथ ही पाकिस्तान की भ्रष्टाचार रोधी न्यायालय ने भी नवाज शरीफ के विरुद्ध तोशाखाना मामले में जारी वारंट को खारिज कर दिया है.
मुस्लिम लीग नवाज के अध्यक्ष और पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ बीते कई वर्षों से ब्रिटेन में स्व-निर्वासित जीवन जी रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नवाज अब 21 अक्तूबर को पाकिस्तान लौटने वाले हैं. ऐसा माना जा रहा है कि पाकिस्तान लौटकर वह होने वाले आम चुनाव में पार्टी का नेतृत्व कर सकते हैं. नवाज शरीफ अल-अजीजिया मामले और एवनफिल्ड मामले में दोषी ठहराए गए थे लेकिन अब पाकिस्तान हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद नवाज शरीफ के वतन वापसी का रास्ता साफ हो गया है.
नवाज शरीफ ने अल अजीजिया और एवनफील्ड मामले में कोर्ट में पेश होने से पहले सुरक्षात्मक जमानत देने की मांग की थी. नवाज शरीफ की कानूनी टीम द्वारा दायर की गई याचिका में न्यायालय से यह मांग की गई थी कि नवाज के पाकिस्तान लौटने पर उन्हें गिरफ्तार ना किया जाए. ऐसे में इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने पूर्व पीएम नवाज शरीफ को 24 अक्तूबर तक के लिए जमानत दे दी. साथ ही ये चेतावनी भी दी कि अगर नवाज शरीफ तय तारीख पर कोर्ट में पेश नहीं हुए तो उनके खिलाफ फिर से गिरफ्तारी वारंट जारी किया जा सकता है.
हीरानंदानी ने खोले बड़े राज, कहा महुआ मोइत्रा ने फेम के लिए किया मेरा इस्तेमाल