नई दिल्ली: इजराइल पर आतंकी संगठन हमास के हमले के 15 दिन बाद भी जंग जारी है. इजराइल की सेना हमास के अलग-अलग ठिकानों पर बमबारी कर रही है. इसके साथ ही फिलिस्तीन का समर्थन करने वाले देशों पर भी इजराइल हमलावर हो रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इजराइली सेना ने वेस्ट बैंक की […]
नई दिल्ली: इजराइल पर आतंकी संगठन हमास के हमले के 15 दिन बाद भी जंग जारी है. इजराइल की सेना हमास के अलग-अलग ठिकानों पर बमबारी कर रही है. इसके साथ ही फिलिस्तीन का समर्थन करने वाले देशों पर भी इजराइल हमलावर हो रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इजराइली सेना ने वेस्ट बैंक की एक मस्जिद को निशाना बनाया है. वहीं एक और बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है कि इजराइली सेना ने सीरिया के अलेप्पो हवाई अड्डे पर बमबारी की है. जिसमें एक नागरिक की भी मौत हो गई है. रिपोर्ट के मुताबिक हमले के बाद अलेप्पो हवाई अड्डे पर विमानों के आवाजाही पर भी रोक लगा दी गई है.
इजराइल की सेना ने सीरिया के अलेप्पो हवाई अड्डे पर हमला किया है. बता दें इससे पहले बीते 13 अक्टूबर को भी इजराइली सेना ने दमिश्क और अलेप्पो शहरों के हवाई अड्डे को निशाना बनाया था. ये हमला ऐसे समय किया गया जब ईरान के विदेश मंत्री का विमान थोड़ी देर बाद सीरिया पहुंचने वाला था. रिपोर्ट के मुताबिक ईरान के विदेश मंत्री का विमान दमिश्क एयरपोर्ट पर उतरना था लेकिन इजराइली सेना के हवाई हमले के बाद ईरान के विदेश मंत्री का विमान रास्ते से ही वापस ईरान लौट गया.
हमास के इजराइल पर हमले के बाद इजराइली सेना आंतकियों के ठिकानों को लगातार निशाना बना रही है. इसी क्रम में इजराइली सेना ने वेस्ट बैंक के अल-अंसार मस्जिद परिसर पर हवाई हमला किया. इजराइली सेना के प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि खुफिया जानकारी से पता चला था कि अल-अंसार मस्जिद का इस्तेमाल इजराइली नागरिकों के ऊपर आतंकी हमलों की योजना बनाने और उसे अंजाम देने के लिए किया गया था.
Pakistan: नवाज शरीफ का बड़ा दावा, कहा- परमाणु परीक्षण नहीं करने पर बिल क्लिंटन ने…