नई दिल्ली: हमास और इजराइल के बीच युद्ध जारी है. ऐसे में दुनिया के कई देश हमास द्वारा किये गए बर्बर हमले के खिलाफ इजराइल के समर्थन में खड़े हो गए हैं. अमेरिका, ब्रिटेन समेत पश्चिम के अधिकतर देश इजराइल का समर्थन कर चुके हैं. हाल ही में अमेरिकी विदेश मंत्री ने इजराइल का दौरा […]
नई दिल्ली: हमास और इजराइल के बीच युद्ध जारी है. ऐसे में दुनिया के कई देश हमास द्वारा किये गए बर्बर हमले के खिलाफ इजराइल के समर्थन में खड़े हो गए हैं. अमेरिका, ब्रिटेन समेत पश्चिम के अधिकतर देश इजराइल का समर्थन कर चुके हैं. हाल ही में अमेरिकी विदेश मंत्री ने इजराइल का दौरा किया था. अब खबर आ रही है कि अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन इस युद्ध में इजराइल का समर्थन करने के लिए आज इजराइल जा रहे हैं. बता दें इससे पहले बीते बुधवार को ब्रिटेन के विदेश मंत्री ने इजराइल का दौरा किया है.
हमास हमले के बाद अमेरिका इजरायल के समर्थन में पूरी मजबूती से खड़ा है. हमास के आतंकियों के हमले के पहले दिन से ही अमेरिका इजरायल के साथ खड़ा नजर आ रहा है. हास हमले के बाद से कई बार अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इजराइल के समर्थन की बात दोहरा चुके हैं. हाल ही में अमेरिका के विदेश मंत्री ने इजराइल का दौरा किया था और वहां की जमीनी हकीकत का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने इजराइल के समर्थन की बात दोहराई थी. इसी बीच खबर आ रही है कि अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन आज इजरायल का दौरा करेंगे. रिपोर्ट के मुताबिक इस यात्रा के दौरान वो इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात करेंगे.
इजराइल पर हमास के बर्बर हमले के बाद दुनिया के अधिकतर देश इजराइल के समर्थन में खड़े हो गए हैं. खास कर पश्चिमी देश पूरी तरह से इजराइल के साथ खड़े दिख रहे हैं. इसी बीच इजराइल के लिए अपना समर्थन दिखाने ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली इजरायल पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने दक्षिणी इजराइल जहां हमास द्वारा कत्लेआम किया गया वहां की भी यात्रा की. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक क्लेवरली इजरायल के ओफाकिम शहर का दौरा करने पहुंचे थे. हालांकि इस यात्रा के दौरान उन्हें अचानक अपनी जान बचाने के लिए भागना पड़ा. दरअसल जब वो ओफाकिम शहर का दौरा कर रहे थे उसी वक्त हमास के लड़ाकों ने अचानक शहर पर रॉकेट दागना शुरू कर दिया. इसके बाद रॉकेट के हवा में पहुंचते ही इलाके में सायरल की आवाज गूंजने लगी.रिपोर्ट के मुताबिक सायरन का आवाज सुनते ही ब्रिटिश विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली अपनी जान बचाने के लिए सुरक्षित स्थान की ओर तेजी से भागने लगे.
UK: इजराइल के लिए पीएम सुनक ने किया सैन्य सहायता का ऐलान, कहा- पड़ोसी देश भी करें मदद