UK: प्रदर्शन के दौरान लंदन में भिड़े फिलिस्तीनी और इजराइली समर्थक, PM सुनक ने क्या कहा?

नई दिल्ली: आतंकी संगठन हमास और इजराइल के बीच पिछले चार दिनों से जंग जारी है. इसको लेकर दुनिया भर के देशों में रहने वाले इजराइल और फिलिस्तीन के नागरिक अपने-अपने देश के समर्थन में रैलियां निकाल रहे हैं. इसी तरह ब्रिटेन में भी हमास और इजराइल के समर्थक सोमवार की देर रात प्रदर्शन कर […]

Advertisement
UK: प्रदर्शन के दौरान लंदन में भिड़े फिलिस्तीनी और इजराइली समर्थक, PM सुनक ने क्या कहा?

Vikash Singh

  • October 10, 2023 8:24 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: आतंकी संगठन हमास और इजराइल के बीच पिछले चार दिनों से जंग जारी है. इसको लेकर दुनिया भर के देशों में रहने वाले इजराइल और फिलिस्तीन के नागरिक अपने-अपने देश के समर्थन में रैलियां निकाल रहे हैं. इसी तरह ब्रिटेन में भी हमास और इजराइल के समर्थक सोमवार की देर रात प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान दोनों पक्ष आपस में ही भिड़ गए. रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना लंदन के हाई स्ट्रीट केंसिंग्टन ट्यूब स्टेशन की है.

क्या है मामला?

विदेशी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटेन में अलग-अलग स्थानों पर इजराइल और फिलिस्तीन के समर्थक प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान कई स्थानों पर ये प्रदर्शन उग्र हो जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीते सोमवार को लंदन के इजराइली दूतावास के बाहर हमास के समर्थकों की भीड़ प्रदर्शन कर रही थी. इस प्रदर्शन के दौरान हजारों प्रदर्शनकारी फिलिस्तीन के झंडे के साथ इजराइल के खिलाफ धार्मिक नारे लगा रहे थे. वहीं कुछ प्रदर्शनकारियों ने इजराइली दूतावास की ओर आतिशबाजी शुरू कर दी. इसी दौरन इजराइल के समर्थक भी वहां पहुंच गए जिससे दोनों के समर्थक आपस में भीड़ गए.

ब्रिटिश पीएम ने हमास समर्थकों को कहा आतंकी

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने इस मामले के सामने आने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि हमास का समर्थन करने वाले लोग आतंकवादी हैं. सुनक ने सोशल मीडिया साईट एक्स पर पोस्ट कर कहा कि जो लोग हमास का समर्थन कर रहे हैं वही लोग इस भयावह हमले के लिए जिम्मेदार हैं. वहीं, ब्रिटेन की गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने लंदन की सड़कों पर इस तरह की किसी भी घटना पर रोक लगाने की बात की है.

प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद के दोनों बेटे बाबाल सुधार गृह से हुए रिहा

Advertisement