Russia-Ukraine War: मॉस्को पर हुए हमले के बाद रूस का पलटवार, यूक्रेन में आपर्टमेंट पर मिसाइलों का हमला

नई दिल्ली: रूस -यूक्रेन के बीच फरवरी 2022 से शुरू जंग अभी भी जारी है. बीते रविवार को यूक्रेन नें रूस की राजधानी मॉस्को पर ड्रोन से हमला कर दिया. रूस ने इस हमले के बाद यूक्रेन पर पलटवार किया है. रूस ने यूक्रेन के क्रिवी रिह शहर में एक अपार्टमेन्ट के साथ एक विश्वविद्यालय […]

Advertisement
Russia-Ukraine War: मॉस्को पर हुए हमले के बाद रूस का पलटवार, यूक्रेन में आपर्टमेंट पर मिसाइलों का हमला

Vikash Singh

  • August 1, 2023 10:14 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: रूस -यूक्रेन के बीच फरवरी 2022 से शुरू जंग अभी भी जारी है. बीते रविवार को यूक्रेन नें रूस की राजधानी मॉस्को पर ड्रोन से हमला कर दिया. रूस ने इस हमले के बाद यूक्रेन पर पलटवार किया है. रूस ने यूक्रेन के क्रिवी रिह शहर में एक अपार्टमेन्ट के साथ एक विश्वविद्यालय पर भी मिसाइल से हमला किया है. इस हमले में 4 लोगों के मारे जाने की खबर है साथ ही कई अन्य लोग घायल हो गए हैं.

जेलेंस्की के गृह नगर पर हुआ हमला

मॉस्को पर हुए हमले के जवाब में रूस ने यूक्रेन के मध्य में स्थित क्रिवी रिह शहर पर मिसाइलों से जोरदार हमला किया है. इस हमले की जानकारी यूक्रेन के गृह मंत्री इहोर क्लिमेंको ने दी है. उन्होंने कहा कि रूस ने इस हमले में क्रिवी रिह शहर के एक अपार्टमेंट के साथ एक विश्वविद्यालय परिसर को निशाना बनाया है. उन्होंने आगे बताया कि ये शहर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की का होम टाउन है.

मॉस्को पर हुआ ड्रोन से हमला

बीते रविवार को यूक्रेन ने रूस की राजधानी मॉस्को पर ड्रोन से हमला किया था. इस पर रूस ने कहा है कि यूक्रेन द्वारा किए गए हमले में 3 ड्रोन का इस्तेमाल किया गया है. जिसमे से 1 ड्रोन को रूस के एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया है. जबकि 2 अन्य ड्रोन मॉस्को के बिजनेस डिस्ट्रिक्ट में क्रैश हो गए. इस हमले में एक रूसी नागरिक भी घायल हो गया है.

कीव करेगा शांति वार्ता की पहल

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच युद्ध जारी है. इसी बीच कीव की तरफ से एक शांति वार्ता का आयोजन अगले महीने किया जाना है. इस वार्ता की मेजबानी सऊदी अरब करेगा. सऊदी के अलावा भारत समेत कई अन्य देश के शामिल होने की संभावना है. बता दें कि अमेरिका की तरफ से साफ कर दिया गया है कि, ये युद्ध कब तक चलेगा इसका फैसला कीव पर निर्भर करता है.

 

Delhi Services Bill: आज लोकसभा में पेश होगा दिल्ली सेवा बिल, भारी हंगामे का आसार

 

Advertisement