नई दिल्ली: रूस -यूक्रेन के बीच फरवरी 2022 से शुरू जंग अभी भी जारी है. इसी बीच खबर आई कि यूक्रेन नें रूस के क्रीमिया और मॉस्को पर ड्रोन से हमला कर दिया था. इस पर रूस ने कहा है कि यूक्रेन द्वारा किए गए हमले को रूस के एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया है. रूस के रक्षा मंत्रालय की तरफ से इसको आतंकी हमला करार दिया गया.अमेरिका, यूक्रेन का साथ छोड़ता दिख रहा है. USA की तरफ से बयान आया है कि हम इस हमले का समर्थन नहीं करते हैं.
विदेशी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन की तरफ से सोमवार देर रात यूक्रेन ने 17 ड्रोन से एक साथ क्रीमिया के ओकटियाब्रस्के शहर पर हमला किया गया था. इस हमले में रूस के रिहायसी इलाके के साथ गोला-बारूद डिपो पर भी हमला किया गया था. क्रीमिया प्रमुख सर्गेई ने हमले की जानकारी दी उन्होंने बताया कि ये हमला यूक्रेन की तरफ से किया गया. हालांकि यूक्रेन ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.
रूस की राजधानी मॉस्को पर यूक्रेन द्वारा हुए ड्रोन अटैक पर अमेरिका के व्हाइट हाउस की तरफ से बयान जारी किया गया है. यूक्रेन के हमले को लेकर अमेरिका ने उसका साथ नहीं देने का फैसला किया है. व्हाइट हाउस की प्रवक्ता जीन पियरे ने कहा- यूक्रेन अगर रूस के अंदर घुस कर हमला करता है तो अमेरिका उसका समर्थन नहीं करेगा. उन्होंने रूस को लेकर कहा की हमले की शुरुआत रूस की तरफ से हुई. अगर वो चाहे तो अपनी सेना को बुलाकर युद्ध को रोक सकते हैं.
रूस और यूक्रेन के बीच हो रहे युद्ध में सबके अपने अलग-अलग दावे हैं. रूस के राष्ट्रपति पुतिन नें दावा किया कि उन्होंने यूक्रेन के हमले को नाकाम कर दिया है. वहीं अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन की तरफ से दावा किया गया है कि, यूक्रेन ने रूस के कब्जे वाली 50 प्रतिशत जमीन को वापस लेने में कामयाब हो गई है.
यूपी विधानसभा के घेराव के दौरान एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई. विरोध प्रदर्शन…
लंबे अरसे के बाद अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने एक साथ मंच साझा किया…
चीन ने भूटान की ज़मीन पर 22 गांव और बस्तियां बसाई हैं। यहां करीब 2,284…
हिंदू महिलाओं और बुर्का पहने एक मुस्लिम महिला के बीच विवाद हो गया, जो बाद…
प्रियंका एक देश, एक चुनाव बिल की समीक्षा के लिए बनने वाली जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी…
बांग्लादेश अब हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के खिलाफ़ हो रही हिंसा की आग महसूस कर रहा…