नई दिल्ली: फिलिस्तीन और इजरायल के बीच शनिवार को युद्ध की शुरुआत हो गई है. इजरायल को इस भीषण युद्ध में काफी नुकसान हुआ है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में हमास ने इजराइल के कई शहरों को एक साथ निशाना बनाया. जिसमें लगभग 300 लोग मारे गए हैं. इस युद्ध के बीच इजराइल ने पलटवार करते हुए हमास के कई ठिकानों पर बम बरसाया है. इसको लेकर इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के आतंकयों को चेतावनी दी और कहा कि हम उनके ठिकानों को मलबे में तब्दील कर देंगे.
इजराइली पीएम ने इस घटना के बाद सोशल मीडिया साईट एक्स पर पोस्ट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने हमले में मारे गए लोगों और उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि हमास की सेना ने आज शबात और छुट्टी की सुबह इजरायल पर हमला किया है. उन्होंने निर्दोष नागरिकों, बुजुर्गों और बच्चों की हत्या कर दी. उन्होंने आगे कहा कि हमास ने एक बेहद बुरा और क्रूर युद्ध शुरू कर दिया है जिसको हम जीतेंगे लेकिन यह हमारे लिए बहुत असहनीय है.इजराइली पीएम ने अपने पोस्ट में आगे कहा कि जहां हमास तैनात है उन सभी जगहों को हम मलबे में बदल देंगे. उन्होंने कहा कि मैं गाजा के लोगों से कहना चाहता हूं कि जहां हमास के लोग छिपे हैं वो जगह कहली कर दें, क्यों कि बड़े स्तर पर कार्रवाई की जाएगी.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजराइल पर हुए हमले की निंदा करते हुए कहा कि अमेरिका का समर्थन इजरायल के साथ किसी भी परिस्थिति में रहेगा. उनके समर्थन के बाद इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बाइडेन को धन्यवाद किया है. रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट किया है. इस पोस्ट में उन्होंने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने उनको फोन किया है साथ ही इस बात पर जोर दिया है कि अमेरिका इस युद्ध में इजराइल के साथ खड़ा है. उन्होंने आगे कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने इजराइल के आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन किया है.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र…
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के प्रतियोगी पुनीत सुपरस्टार एक बार फिर…
मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…
बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गृह मंत्री शाह के बाबा साहेब…
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…