September 8, 2024
  • होम
  • Operation Ajay: इजराइल में फसें 212 भारतीयों की वतन वापसी, छात्रों ने किया पीएम मोदी का धन्यवाद

Operation Ajay: इजराइल में फसें 212 भारतीयों की वतन वापसी, छात्रों ने किया पीएम मोदी का धन्यवाद

  • WRITTEN BY: Shiwani Mishra
  • LAST UPDATED : October 13, 2023, 8:07 am IST

नई दिल्ली: इजराइल और आतंकी हमास समूह के बीच जंग आज सातवें दिन भी जारी है. इस युद्ध में अब तक दोनों देशों के तकरीबन 2500 लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच इजराइल में फंसे भारतीय नागरिकों को भारत वापस लाने के लिए भारत सरकार ने ऑपरेशन अजय शुरू किया है. ऑपरेशन अजय के तहत इजराइल से भारतीय नागरिकों को लेकर एक विशेष विमान उड़ान भर चुका है. ऐसे में भारतीय छात्रों ने भारत सरकार का धन्यवाद किया है.

भारत पहुंचा पहला जत्था

भारत सरकार ने युद्धरत इजराइल में फसें भारतीयों को निकालने के लिए ऑपरेशन अजय शुरू किया है. इसको लेकर भारत के राजदूत संजीव सिंगला ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इजराइल में भारतीय दूतावास यहां फंसे हमारे नागरिकों की मदद कर रहा है. उन्होंने कहा कि भारतीय नागरिकों को लेकर विमान गुरुवार को तेल अवीव से उड़ान भर चुका है. साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि पहले जत्थे में 212 नागरिकों को भारत भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा कि जो भारत जाना चाहते हैं दूतावास उनकी मदद करेगा. इसके लिए पंजीकरण शुरू कर दिया गया है. साथ ही भारतीय नागरिकों के लिए एक हेल्पलाइन भी बनाई गई है.

भारत सरकार का धन्यवाद

इजराइल में फंसे भारतीय नागरिकों ने कहा कि यहां सब कुछ बहुत डरावना हो चुका है और हम घर जाने वाले हैं इस लिए बहुत खुश हैं. छात्रों ने आगे कहा कि यहां की स्थिति के कारण हमारे माता-पिता अधिक चिंतित थे और अब वो हमे घर देखकर वह बहुत खुश होंगे. उन्होंने इजराइल से निकले के दौरान कहा कि हमें यहां से सुरक्षित निकालने के लिए भारत सरकार का धन्यवाद.

Israel: इजराइली नागरिकों ने किया तेल अवीव में प्रदर्शन, जानें क्यों की आतंकियों को छोड़ने की मांग?

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन