नई दिल्ली: इजरायल और हमास के बीच युद्ध गाजा की जमीन पर लड़ा जा रहा है. इजराइल पर हमास के हमले के बाद पिछले कुछ दिनों से इजराइल की सेना गाजा में मौजूद हमास के आतंकियों पर लगातार सैन्य कार्रवाई कर रही है. इजराइल ने गाजा को एक बंद सैन्य क्षेत्र घोषित कर दिया है. वहीं गाजा में भोजन, पानी और दवा की आपूर्ति पर रोक लगा दी है.
इजरायल ने आज (सोमवार) को 5 घंटे तक गाजा पर बमबारी रोक दी है. दरअसल इजराइल ने गाजा में फंसे लोगों को उत्तरी इलाके से दक्षिणी के इलाके की ओर जाने के लिए समय दिया है. गाजा में बिजली की आपूर्ति पूरी तरह से रोक दी गई है. हजारों की संख्या में लोग गाजा में फंसे हुए हैं. बीते रविवार को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी इस मसले पर चिंता जाहिर की है. वहीं इजरायली सेना ने कहा कि 5 घंटे के लिए गाजा के दक्षिणी क्षेत्र में बमबारी नहीं करेगी. इजरायल की सेना ने फिर एक बार फिलिस्तीन के लोगों से सामूहिक रूप से उत्तर का क्षेत्र छोड़ने का आग्रह किया है. सेना ने जानकारी दी है कि हजारों लोग पहले ही दक्षिण इलाके की ओर भाग चुके हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि मेरा ऐसा मानना है कि हमास को पूरी तरह से खत्म कर देना चाहिए लेकिन हमें फिलिस्तीन की भी जरूरत है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने इजराइल को चेतावनी दी है कि गाजा पर कब्जा करना उनके लिए भारी गलती होगी. उन्होंने कहा कि गाजा से हमास को बाहर निकालना बेहद जरूरी है.
TCS Job Scandal: भर्ती घोटाले में टीसीएस ने 16 कर्मचारियों को निकाला, 6 वेंडर भी हुए बैन
कोर्ट ने दिल्ली दंगों के आरोपी उमर खालिद को अंतरिम जमानत दे दी है। यह…
धार्मिक मान्यताओं और पुराणों में देवी लक्ष्मी और भगवान विष्णु का संबंध बहुत गहरा है।…
आइए जानते हैं उन प्रमुख फिल्मों के बारे में, जो 2025 में सिनेमाघरों में दस्तक…
दो कारों में सवार होकर बरेली की 6 लड़कियां बहेड़ी के एचपी पेट्रोल पंप पर…
देश के सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमतों में गिरावट आई है; 24 कैरेट…
शल मीडिया पर हर दिन कुछ नया और मजेदार वायरल होता रहता है। हाल ही…