Israel Hamas War: 5 घंटे के लिए गाजा में रुकी बमबारी, इजरायल ने लोगों को उत्तर इलाके से दक्षिण की ओर जाने का दिया समय

नई दिल्ली: इजरायल और हमास के बीच युद्ध गाजा की जमीन पर लड़ा जा रहा है. इजराइल पर हमास के हमले के बाद पिछले कुछ दिनों से इजराइल की सेना गाजा में मौजूद हमास के आतंकियों पर लगातार सैन्य कार्रवाई कर रही है. इजराइल ने गाजा को एक बंद सैन्य क्षेत्र घोषित कर दिया है. वहीं गाजा में भोजन, पानी और दवा की आपूर्ति पर रोक लगा दी है.

5 घंटे के लिए रोक दी गई बमबारी

इजरायल ने आज (सोमवार) को 5 घंटे तक गाजा पर बमबारी रोक दी है. दरअसल इजराइल ने गाजा में फंसे लोगों को उत्तरी इलाके से दक्षिणी के इलाके की ओर जाने के लिए समय दिया है. गाजा में बिजली की आपूर्ति पूरी तरह से रोक दी गई है. हजारों की संख्या में लोग गाजा में फंसे हुए हैं. बीते रविवार को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी इस मसले पर चिंता जाहिर की है. वहीं इजरायली सेना ने कहा कि 5 घंटे के लिए गाजा के दक्षिणी क्षेत्र में बमबारी नहीं करेगी. इजरायल की सेना ने फिर एक बार फिलिस्तीन के लोगों से सामूहिक रूप से उत्तर का क्षेत्र छोड़ने का आग्रह किया है. सेना ने जानकारी दी है कि हजारों लोग पहले ही दक्षिण इलाके की ओर भाग चुके हैं.

बाइडेन ने कहा फिलिस्तीन राज्य की भी जरूरत

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि मेरा ऐसा मानना है कि हमास को पूरी तरह से खत्म कर देना चाहिए लेकिन हमें फिलिस्तीन की भी जरूरत है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने इजराइल को चेतावनी दी है कि गाजा पर कब्जा करना उनके लिए भारी गलती होगी. उन्होंने कहा कि गाजा से हमास को बाहर निकालना बेहद जरूरी है.

TCS Job Scandal: भर्ती घोटाले में टीसीएस ने 16 कर्मचारियों को निकाला, 6 वेंडर भी हुए बैन

Tags

"Israel-Hamas WarAttack On IsraelgazaGaza southern areaGaza StripHamasisraelisrael attackIsrael attack todayIsrael defence forceisrael news liveIsrael-Gaza Attackrocket fired on israelsouthern Gaza israel attack update
विज्ञापन