नई दिल्ली: इजराइल और हमास के बीच पिछले 15 दिनों से युद्ध जारी है. हमास के इजराइल पर हमले के बाद इजराइली सेना आंतकियों के ठिकानों को लगातार निशाना बना रही है. इसी क्रम में इजराइली सेना ने वेस्ट बैंक के अल-अंसार मस्जिद परिसर पर हवाई हमला किया. इजराइली सेना के प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि खुफिया जानकारी से पता चला था कि अल-अंसार मस्जिद का इस्तेमाल इजराइली नागरिकों के ऊपर आतंकी हमलों की योजना बनाने और उसे अंजाम देने के लिए किया गया था.
हमास के खिलाफ युद्ध के बीच इजराइल की सेना ने बीते शनिवार को हमास के आतंकी समूह के ठिकानों पर हमले की तेज करने की अपनी योजना की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि वेस्ट बैंक के अल-अंसार मस्जिद पर सेना ने बमबारी कर के तबाह कर दिया है. ऐसा इस लिए किया गया है क्यों कि हमास ने इस मस्जिद का इस्तेमाल इजराइल हमले की योजना बनाने के लिए किया था.
इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने फिर एक बार गाजा पट्टी को जीतने तक जंग को जारी रखने का संकल्प लिया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नेतन्याहू के इस बयान के बाद इजराइली लड़ाकू विमानों ने हमास के कई ठिकानो पर कहर बरपाया. इजराइल की वायु सेना के विमानों ने पूरे गाजा पट्टी में बड़ी संख्या में हमास के ठिकानों को भी निशाना बनाया. इसमें गाजा के कई बहुमंजिला इमारतों के अंदर युद्धक केंद्र और कमांड सेंटर भी शामिल रहे. इसको लेकर फिलिस्तीन के चिकित्सा अधिकारियों ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि विमानों ने विश्व के सबसे घनी आबादी वाले स्थानों में से एक गाजा पट्टी में कई घरों को निशाना बनाया. इसमें 50 लोग मारे गए हैं जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं.
Israel Hamas war: इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी का बड़ा बयान, कहा- हम सभी हैं हमास का निशाना
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में कई कंपनियां एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।…
फखरुद्दीन नाम का ये मुस्लिम शख्स हिंदू धर्म अपनाने के बाद अब फतेह सिंह बहादुर…
यूपी विधानसभा के घेराव के दौरान एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई. विरोध प्रदर्शन…
लंबे अरसे के बाद अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने एक साथ मंच साझा किया…