• होम
  • दुनिया
  • Gaza War: वेस्ट बैंक के अल-अंसार मस्जिद पर इजराइल ने की बमबारी, हमले की योजना बना रहे थे आतंकी

Gaza War: वेस्ट बैंक के अल-अंसार मस्जिद पर इजराइल ने की बमबारी, हमले की योजना बना रहे थे आतंकी

नई दिल्ली: इजराइल और हमास के बीच पिछले 15 दिनों से युद्ध जारी है. हमास के इजराइल पर हमले के बाद इजराइली सेना आंतकियों के ठिकानों को लगातार निशाना बना रही है. इसी क्रम में इजराइली सेना ने वेस्ट बैंक के अल-अंसार मस्जिद परिसर पर हवाई हमला किया. इजराइली सेना के प्रवक्ता ने इसकी जानकारी […]

gaza war
inkhbar News
  • October 22, 2023 8:12 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: इजराइल और हमास के बीच पिछले 15 दिनों से युद्ध जारी है. हमास के इजराइल पर हमले के बाद इजराइली सेना आंतकियों के ठिकानों को लगातार निशाना बना रही है. इसी क्रम में इजराइली सेना ने वेस्ट बैंक के अल-अंसार मस्जिद परिसर पर हवाई हमला किया. इजराइली सेना के प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि खुफिया जानकारी से पता चला था कि अल-अंसार मस्जिद का इस्तेमाल इजराइली नागरिकों के ऊपर आतंकी हमलों की योजना बनाने और उसे अंजाम देने के लिए किया गया था.

हमले की योजना बनाने के लिए किया गया था मस्जिद का इस्तेमाल

हमास के खिलाफ युद्ध के बीच इजराइल की सेना ने बीते शनिवार को हमास के आतंकी समूह के ठिकानों पर हमले की तेज करने की अपनी योजना की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि वेस्ट बैंक के अल-अंसार मस्जिद पर सेना ने बमबारी कर के तबाह कर दिया है. ऐसा इस लिए किया गया है क्यों कि हमास ने इस मस्जिद का इस्तेमाल इजराइल हमले की योजना बनाने के लिए किया था.

नेतन्याहू ने दोहराया गाजा को जीतने का संकल्प

इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने फिर एक बार गाजा पट्टी को जीतने तक जंग को जारी रखने का संकल्प लिया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नेतन्याहू के इस बयान के बाद इजराइली लड़ाकू विमानों ने हमास के कई ठिकानो पर कहर बरपाया. इजराइल की वायु सेना के विमानों ने पूरे गाजा पट्टी में बड़ी संख्या में हमास के ठिकानों को भी निशाना बनाया. इसमें गाजा के कई बहुमंजिला इमारतों के अंदर युद्धक केंद्र और कमांड सेंटर भी शामिल रहे. इसको लेकर फिलिस्तीन के चिकित्सा अधिकारियों ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि विमानों ने विश्व के सबसे घनी आबादी वाले स्थानों में से एक गाजा पट्टी में कई घरों को निशाना बनाया. इसमें 50 लोग मारे गए हैं जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं.

Israel Hamas war: इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी का बड़ा बयान, कहा- हम सभी हैं हमास का निशाना