नई दिल्ली: इजराइल और हमास के बीच जंग को 3 सप्ताह से जारी है. इजराइल लगातार हमास के ठिकानों पर बम बरसा रहा है. इजराइली सेना की इस कार्रवाई में अब तक हमास के कई बड़े कमांडर मारे जा चुके हैं. वहीं इस युद्ध में दोनो देशों की तरफ से 6,500 से अधिक लोग मारे […]
नई दिल्ली: इजराइल और हमास के बीच जंग को 3 सप्ताह से जारी है. इजराइल लगातार हमास के ठिकानों पर बम बरसा रहा है. इजराइली सेना की इस कार्रवाई में अब तक हमास के कई बड़े कमांडर मारे जा चुके हैं. वहीं इस युद्ध में दोनो देशों की तरफ से 6,500 से अधिक लोग मारे गए हैं. इसी बीच खबर आ रही है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने हमास को लेकर बड़ा बयान दिया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बाइडेन ने हमास आतंकवादी समूह को लेकर कहा कि हमास के आतंकी फिलिस्तीन के आम नागरिकों के पीछे छिप रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि हमास के लड़ाके घृणित और कायर हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने एक संवादाता सम्मेलन में संयुक्त रूप से हिस्सा लिया. इस दौरान दोनों ने इजराइल का समर्थन करते हुए हमास पर जमकर हमला बोला. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हम यह सुनिश्चित करेंगे कि इजराइल में पास वो सब कुछ हो जो हमास के आतंकवादियों के विरुद्ध अपनी रक्षा के लिए आवश्यक है. उन्होंने कहा कि हमें इस बात को भी याद रखना होगा कि आतंकी समूह हमास पूरी गाजा पट्टी के लोगों का प्रतिनिधित्व नहीं करता है. उन्होंने कहा कि हमास फिलिस्तीन के निर्दोष नागरिकों के पीछे छिपा हुआ है. जो एक घृणित और कायरतापूर्ण हरकत है.
ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बानीज ने संवादाता सम्मेलन में इजराइल पर हमास द्वारा किये गए हमलों की निंदा करते हुए कहा कि हम सभी निर्दोष लोगों की मौत से दुखी हैं. चाहे वह फिलिस्तीनी हो या इजराइली. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि इस संकट के समय में मानवीय कानून का सम्मान सबसे ऊपर है. साथ ही उन्होंने फिलिस्तीन के नागरिकों के लिए 15 मिलियन अमेरिकी डॉलर की अतिरिक्त मानवीय सहायता देने की घोषणा की. उन्होंने कहा यही हमारी मानवता की पहचान है.