नई दिल्ली: इजराइल-हमास के बीच युद्ध जारी है. इस युद्ध में अभी तक 2,500 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं. इसी बीच ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने बड़ी घोषणा की है. सुनक का कहना है कि वो इजराइल के समर्थन में हैं. इस लिए वो पूर्वी भूमध्य सागर में ब्रिटेन की सेना की तैनाती करेंगे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पीएम सुनक ने इजराइल के लिए सैन्य मदद का ऐलान किया है. उनकी यह घोषणा इजराइल के लिहाज के बहुत महत्वपूर्ण है. युद्ध के दौरान ब्रिटेन की मिलने वाला ये समर्थन हमास के खिलाफ जंग में काफी निर्णायक साबित होगा. बात दें कि सुनक ने सैन्य सहायता के अलावा सहायता पैकेज देने का भी ऐलान किया है.
विदेशी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पीएम ऋषि सुनक की घोषणा के बाद से ब्रिटिश सेना के विमान हमास के ठिकानों पर निगरानी रखेंगे. इसके साथ ही पूर्वी भूमध्य सागर में गश्ती बढ़ाई जाएगी. रिपोर्ट के मुताबिक पीएम सुनक के सैन्य सहायता पैकेज में निगरानी विमान, पी 8 विमान, दो रॉयल नेवी जहाज, आरएफए लाइम बे, तीन मर्लिन हेलीकॉप्टर रॉयल मरीन और आरएफए आगर्स शामिल है. ऋषि सुनक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिस तरह की भयावह तस्वीरें हमने पिछले कुछ दिनों में देखी हैं यह दोबारा नहीं दिखनी चाहिए.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पीएम सुनक ने इजराइल के लिए अपना समर्थन जताने के बाद साइप्रस, इजराइल और क्षेत्र के अन्य सैन्य दस्तों को आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा है. साथ ही उन्होंने पड़ोसी देशों से इस क्षेत्र की अस्थिरता से निपटने के लिए इजराइल का समर्थन करने के लिए कहा है. वहीं ब्रिटेन के रक्षा सचिव ग्रांट शाप्स ने इस मुद्दे पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि हाल ही में हमास द्वारा इजराइल पर किए गए हमलों ने ब्रिटेन को इजराइल का समर्थन करने पर मजबूर कर दिया है. उन्होंने कहा कि ऐसी बुराई के सामने किसी भी देश को अकेले लड़ने की जरुरत नहीं है.
Israel Hamas War: आइडीएफ ने 250 बंधकों को कराया रिहा, मार गिराए हमास के 60 आतंकी
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए…
अमेरिकी राज्य टेनेसी की एक स्कूल शिक्षिका को अपने घर में 12 वर्षीय लड़के के…
मीका सिंह और राखी सावंत फिर से दोस्त बन गए हैं। मीका ने अब एक…
असिस्टेंट मैनेजर के ग्रेड-A पोस्ट के लिए ऑनलाइन एग्जाम का आयोजन किया गया था। इसमें…
महाराष्ट्र में जिस नेता के पार्टी बदलने की चर्चा तेज है, उसका नाम छगन भुजबल…
पाकिस्तान ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से वनडे सीरीज में शिकस्त दी।…