Israel: अमेरिकी विदेश मंत्री ने दोहराई इजराइल के समर्थन की बात, कहा हम नेतन्याहू के साथ

नई दिल्ली: इजराइल और हमास के बीच युद्ध आज सातवें दिन भी जारी है. इसी बीच अमेरिका ने फिर एक बार इजराइल के समर्थन की बात दोहराई है. अमेरिकी विदेश मंत्री ने साफ कर दिया है कि हमास के खिलाफ इस युद्ध में अमेरिका इजराइल के साथ खड़ा है. दरअसल अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन युद्ध के बीच इजराइल पहुंचे है. इस दौरे के दौरान उन्होंने हमास के द्वारा फैलाए गए आतंक को देखा. बता दें हमास के खिलाफ चल रहे इस युद्ध में अब तक दोनों देशों के लगभग 2,500 लोगों की मौत हो चुकी है.

भयावह हैं इजराइल के हालात

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन इस समय इजराइल के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने इजराइल की स्थिति को लेकर मीडिया को संबोधित किया. रिपोर्ट के मुताबिक एंटनी ब्लिंकन ने हमास की बर्बरता को लेकर मीडिया से बात करते हुए कहा कि इजराइल में बच्चों को भी आतंकियों ने नहीं छोड़ा उन्हें गोलियों से छलनी कर दिया गया है. इजरायली सैनिकों का भी सिर बेरहमी काटा गया है. इतना ही नहीं हमास के आतंकियों ने लोगों को उनके घरों में जिंदा जला दिया यह दुखद हैं. उन्होंने आगे कहा कि इजराइल की सरकार ने हमारे साथ इस घटना का कुछ वीडियो साझा किया है. यह हमारी सोच से परे है. उन्होंने आगे कहा कि जिस तरीके से इजराइल में बर्बरता दिखाई गई है, भगवान न करें कि कभी हमें यह देखना पड़े. उन्होंने कहा कि मैं साफ कर देना चाहता हूं इजराइल हमास के आतंकियों पर जवाबी कार्रवाई कर रहा है लेकिन उसका लक्ष्य फिलिस्तीन के आम नागरिक नहीं है.

हम इजराइल के साथ हैं

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरे के दौरान उन्होंने इजराइली अधिकारियों के साथ बैठक में हिस्सा लिया. इस दौरान ब्लिंकन ने कहा कि इजराइल के पास अपने देश के नागरिकों की रक्षा करने का पूरा अधिकार है. उन्होंने कहा कि इस तरह की बर्बर घटना दोबारा न हो इस लिए अमेरिका इजराइल के साथ खड़ा है. अमेरिकी विदेश मंत्री ने राष्ट्रपति बाइडन के हवाले से कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने साफ तौर पर कहा है कि हम इजराइल के साथ हैं.

मुरादाबाद: परिजनों को मंजूर नहीं था प्रेम विवाह, विरोध के बाद जोड़े ने खाया जहर, प्रेमी की मौत

 

Tags

Antony Blinkenisrael situationisrael situation very scaryIsrael WarUs secretary of stateUs secretary of state antony blinkenWorld Hindi NewsWorld News in Hindi
विज्ञापन