Advertisement

Israel-Hamas War: फिलिस्तीनी नागरिकों के समर्थन में आया दक्षिण अफ्रीका, इजराइल को बताया दमनकारी

नई दिल्ली: हमास और इजराइल के बीच पिछले एक सप्ताह से युद्ध जारी है. जिसमें अब तक लगभग तीन हजार लोगों की मौत हो चुकी है. इसी बीच दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने इजराइल को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हम इजराइल द्वारा किए जा रहे अत्याचार को लेकर चिंतित […]

Advertisement
Israel-Hamas War: फिलिस्तीनी नागरिकों के समर्थन में आया दक्षिण अफ्रीका, इजराइल को बताया दमनकारी
  • October 15, 2023 6:41 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: हमास और इजराइल के बीच पिछले एक सप्ताह से युद्ध जारी है. जिसमें अब तक लगभग तीन हजार लोगों की मौत हो चुकी है. इसी बीच दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने इजराइल को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हम इजराइल द्वारा किए जा रहे अत्याचार को लेकर चिंतित हैं. साथ ही उन्होंने फिलिस्तीन के नागरिकों का समर्थन करते हुए एकजुटता दिखाने का वादा किया है.

इजराइल को लेकर क्या कहा?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका की सत्ताधारी पार्टी अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस ने बीते शनिवार को कार्यकारी समिति की बैठक आयोजित की. इस दौरान देश के राष्ट्रपति और पार्टी अध्यक्ष सिरिल रामफोसा समेत पार्टी के अन्य सदस्य भी मौजूद थे. रिपोर्ट के मुताबिक इस बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने इजराइल के उस फरमान की निंदा की जिसमें इजराइल गाजा के सभी नागरिक शहर खाली करने को कहा था. साथ ही नेताओं ने शांति वार्ता तुरंत शुरू करने की पेशकश की. बता दें हमास हमले के बाद इजराइल ने गाजा को नष्ट करने की कसम खाई है.

मारे गए लोगों के प्रति व्यक्त की संवेदनाएं

रिर्पोट के मुताबिक इस बैठक के बाद दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति रामफोसा सहित पार्टी के अन्य सदस्य स्कार्फ पहने हुए बाहर आए. जिसको फिलिस्तीन का प्रतीक समझा जाता है. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम फिलीस्तीन के साथ एकजुट होकर खड़े हैं. उन्होंने आगे कहा कि हम इसलिए फिलिस्तीन के साथ खड़े हैं क्योंकि वहां हो रहे अत्याचारों को लेकर चिंतित हैं. साथ ही राष्ट्रपति रामफोसा ने युद्ध में मारे गए लोगों के लिए अपनी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने आगे कहा कि फिलिस्तीनी लोग पिछले 75 सालों से उस दमनकारी सरकार के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं. जिन्होंने फिलीस्तीन की जमीन पर कब्जा कर रखा है.

India vs Pakistan LIVE: भारतीय टीम की टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत, पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

Advertisement