नई दिल्ली: हमास इजराइल के बीच युद्ध पिछले 3 सप्ताह से जारी है. जिसमें अभी तक 6,500 लोगों की मौत हो चुकी है. इस हमले के दौरान हमास के आतंकियों ने सैकड़ों लोगों को बंदी भी बना लिया. हालांकि हमास ने दो अमेरिकी नागरिकों को रिहा करने के बाद दो इजराइली महिला बंधकों को भी मुक्त कर दिया है. हमास के कब्जे से मुक्त हुई 75 साल के योचेवेद लिफशिट्ज अपने परिजनों से मिलने के बाद भावुक हो गई. इस दौरान उन्होंने हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों और आतंकियोंं के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि किस तरह से आंतकियों ने उनके साथ-साथ अन्य बंधकों को प्रताड़ित किया. हालांकि रिहा हुई महिला का कहना है कि बाद में आतंकियों का व्यवहार अच्छा हो गया था. बता दें महिला के पति अब भी हमास के आंतकियों की कैद में हैं.
हमास की कैद से रिहा हुई लिफशिट्ज ने बताया कि आतंकी उन्हें अपनी बाइक पर बिठाकर गाजा पट्टी ले गए. वहां ले जाकर उन्हें डंडे से पीटने लगे. उन्होंने कहा कि आतंकियों ने मुझे इतना पीटा कि पसलियां भी टूट गई. जिसके बाद उन्होंने मुझे वहीं छोड़ दिया. लिफशिट्ज ने कहा कि पसली टूटने के बाद हालत इतनी खराब हो गई थी कि सांस लेने में भी दिक्कत होने लगी. इसके बाद भी आतंकी नहीं रुके उन्होंने घंटों तक सुरंग के भीतर चलाया. कई घंटे चलाने के बाद उन्होंने एक बड़े से कमरे में बंद कर दिया जहां पहले से ही लगभग 25 लोग मौजूद थे.
योचेवेद लिफशिट्ज ने हमास के आतंकियों को लेकर बताया कि हमें जिस कमरे में रखा गया. उस कमरे के गार्ड से उनके साथ बहुत अच्छा व्यवहार किया साथ ही दवाईयां भी दीं. उन्होंने कहा कि हमें दिन में एक बार खीरा और पनीर दिया जाता था. उन्होंने बताया कि उनके पति एक सामाजिक कार्यकर्ता और डॉक्टर हैं. जो फिलिस्तीनी लोगों का इलाज करते थे.
Cyclone Hamun: हामून चक्रवात के आज बांग्लादेश के तट से टकराने की आशंका, चेतावनी जारी
नई दिल्ली: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव खत्म हो गए हैं. अब लोगों को…
भारतीय महिला हॉकी टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया…
महाराष्ट्र में सभी 288 सीटों पर बुधवार की शाम 5 बजे तक 58.22% मतदान हुआ.…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि इतिहास के गड़े मुर्दे उखाड़ने…
साल 2024 में तीन बड़े चुनावों के एग्जिट पोल गलत साबित हुए हैं। ये वही…
एआर रहमान ने अपने पोस्ट में लिखा है कि हमने ग्रैंड थर्टी तक पहुंचने की…