Israel-Hamas War: यहूदी कार्यकर्ताओं ने अमेरिकी संसद में किया प्रदर्शन, जानें क्या है मांग?

नई दिल्ली: हमास और इजराइल के बीच पिछले 13 दिनों से युद्ध जारी है. इजराइल पर आतंकी संगठन हमास के हमले बाद शुरू हुए इस जंग में हजारों लोगों की जान जा चुकी है लेकिन अभी तक युद्धविराम की स्थिति बनती नहीं नजर आ रही है. इस बीच खबर आ रही है कि संघर्ष विराम […]

Advertisement
Israel-Hamas War: यहूदी कार्यकर्ताओं ने अमेरिकी संसद में किया प्रदर्शन, जानें क्या है मांग?

Vikash Singh

  • October 19, 2023 11:06 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: हमास और इजराइल के बीच पिछले 13 दिनों से युद्ध जारी है. इजराइल पर आतंकी संगठन हमास के हमले बाद शुरू हुए इस जंग में हजारों लोगों की जान जा चुकी है लेकिन अभी तक युद्धविराम की स्थिति बनती नहीं नजर आ रही है. इस बीच खबर आ रही है कि संघर्ष विराम की मांग को लेकर यहूदी अमेरिकी कार्यकर्ता वॉशिंगटन में अमेरिकी संसद भवन के अंदर धरना दे रहे हैं. इस तरह अमेरिकी संसद के भीतर प्रदर्शन करके वो अपनी मांगों को दुनिया तक पहुंचाना चाहते हैं.

क्या है मांग?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक तरफ अमेरिकी संसद ने यहूदी संगठनों द्वारा प्रदर्शन किया गया तो वहीं दूसरी तरफ व्हाइट हाउस के करीब भी कई घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया गया. रिर्पोट के अनुसार बीते बुधवार को सैकड़ों प्रदर्शनकारी वॉशिंगटन स्थित अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के आवास के बाहर इकट्ठा हुए और संघर्ष समाप्त करने का आग्रह किया. प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान अमेरिकी सरकार से मांग की है कि गाजा में संघर्ष विराम के लिए कदम उठाना चाहिए.

बढ़ रही हैं अमेरिका की मुश्किलें

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लेबनान में अमेरिकी दूतावास के बाहर वहां के नागरिकों ने उग्र प्रदर्शन किया है. इस दौरान प्रदर्शनकारियों द्वारा दूतावास में आग भी लगा दी गई है. रिपोर्ट के मुताबिक प्रदर्शन उग्र होता देख सेना के जवानों ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले छोड़े और किसी तरह आग को काबू किया. बता दें कि गाजा में अस्पताल पर हुए हमले के बाद से वहां के हालत तनावपूर्ण हो गए हैं और अरब देश के लोग इस घटना को लेकर काफी भड़के हुए हैं.

Israel Hamas War: आज इजरायल जाएंगे ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक, नेतन्याहू से करेंगे मुलाकात

Advertisement