नई दिल्ली: दुनिया में जलवायु परिवर्तन का खतरा बढ़ता जा रहा है. ब्राजील इस साल रिकॉर्ड उच्च तापमान का सामना कर रहा है. पिछले कुछ सालों में तापमान इतना बढ़ गया है कि इंसानों के साथ ही जानवरों को भी काफी परेशानी हो रही है. बढ़ते तापमान के कारण पानी का तापमान भी बढ़ता जा […]
नई दिल्ली: दुनिया में जलवायु परिवर्तन का खतरा बढ़ता जा रहा है. ब्राजील इस साल रिकॉर्ड उच्च तापमान का सामना कर रहा है. पिछले कुछ सालों में तापमान इतना बढ़ गया है कि इंसानों के साथ ही जानवरों को भी काफी परेशानी हो रही है. बढ़ते तापमान के कारण पानी का तापमान भी बढ़ता जा रहा है. जिसके कारण बीते 7 दिनों में अमेजन में 100 से अधिक डॉल्फिन की जान चली गई है. बता दें कि जल का तापमान 103 डिग्री फारेनहाइट तक दर्ज किया गया है.
अचानक इतनी बड़ी संख्या में डॉल्फिन की मौतों को लेकर संस्थान ने कहा कि अमेजन में सूखा और बढ़ता तापमान इसका कारण हो सकता है. बता दें कि वर्तमान समय में अमेजन नदी उच्च तापमान से जूझ रही है. इसकी वजह से नदी में रह रहे जीवों के लिए बहुत बड़ी परेशानी खड़ी हो गई है. इसको लेकर मौसम विभाग का कहना है कि इन मौतों की सही वजह का पता नहीं लगाया जा सका है. इस पर अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.
इस घटना के सामने आने के बाद मामिरौआ इंस्टीट्यूट के एक शोधकर्ता आंद्रे कोएल्हो ने मीडिया से बात की उन्होंने कहा कि पानी के तापमान की जांच की जाए और डॉल्फिन को अन्य नदियों में स्थानांतरित किया जाये. लेकिन इस तरह से स्थानांतरित करना सुरक्षित नहीं है. उन्हें किसी और नदी में भेजने से पहले वहां की जांच सही से कर ली जाए कहीं इसमें वायरस तो मौजूद नहीं है.