• होम
  • दुनिया
  • 15 साल के छात्र के साथ सेक्स करने वाली टीचर कोर्ट में फूट-फूटकर रोई, वायरल वीडियो ने मचाई सनसनी

15 साल के छात्र के साथ सेक्स करने वाली टीचर कोर्ट में फूट-फूटकर रोई, वायरल वीडियो ने मचाई सनसनी

अमेरिका के इलिनोइस राज्य में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां 30 साल की विवाहित शिक्षिका क्रिस्टीना फॉर्मेला पर अपने 15 साल के छात्र के साथ यौन संबंध बनाने का आरोप लगा है. कोर्ट में सुनवाई के दौरान क्रिस्टीना फूट-फूटकर रो पड़ीं.

christina formella
inkhbar News
  • April 6, 2025 10:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 days ago

Christina Formella: अमेरिका के इलिनोइस राज्य में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां 30 साल की विवाहित शिक्षिका क्रिस्टीना फॉर्मेला पर अपने 15 साल के छात्र के साथ यौन संबंध बनाने का आरोप लगा है. कोर्ट में सुनवाई के दौरान क्रिस्टीना फूट-फूटकर रो पड़ीं और अपने बचाव में कहा ‘मैं खूबसूरत दिखती हूं. इसलिए मुझे निशाना बनाया जा रहा है.’ इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसने शिक्षक-छात्र संबंधों पर बहस को फिर से तेज कर दिया है.

घटना का खुलासा कैसे हुआ?

यह मामला 2023 में तब उजागर हुआ. जब छात्र की मां ने अपने बेटे के फोन में कुछ आपत्तिजनक संदेश देखे. संदेशों में कथित तौर पर क्रिस्टीना और छात्र के बीच अनुचित बातचीत के सबूत थे. इसके बाद मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज की. जिसके आधार पर जांच शुरू हुई. अभियोजन पक्ष का दावा है कि डाउनर्स ग्रोव साउथ हाई स्कूल की यह शिक्षिका अपने पद का दुरुपयोग कर नाबालिग छात्र के साथ नजदीकी बढ़ा रही थी.

क्रिस्टीना का चौंकाने वाला दावा

कोर्ट में क्रिस्टीना ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया. उनका कहना था कि यह सब एक साजिश का हिस्सा है. उन्होंने दावा किया ‘लड़के ने चुपके से मेरा फोन लिया, पिन डाला और खुद को मैसेज भेजे.’ क्रिस्टीना के मुताबिक छात्र ने इन संदेशों को अपनी मां को दिखाकर उन्हें फंसाने की कोशिश की. उन्होंने अपनी खूबसूरती को इसका कारण बताते हुए कहा कि उनका आकर्षण लोगों के लिए ईर्ष्या का सबब बन गया है.

कोर्ट में क्या हुआ?

सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष ने छात्र के फोन से मिले संदेशों को सबूत के तौर पर पेश किया. इन संदेशों को क्रिस्टीना और छात्र के बीच अनुचित रिश्ते का प्रमाण बताया गया. हालांकि क्रिस्टीना के वकील ने तर्क दिया कि संदेशों की विश्वसनीयता संदिग्ध है क्योंकि फोन का इस्तेमाल कोई और भी कर सकता था. कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच को आगे बढ़ाने का आदेश दिया है.

वायरल वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं दो धड़ों में बंट गई हैं. कुछ लोग क्रिस्टीना के पक्ष में खड़े हैं और इसे साजिश मान रहे हैं जबकि अन्य इसे नाबालिग के शोषण का गंभीर मामला बता रहे हैं. यह घटना अमेरिका में शिक्षकों और छात्रों के बीच सीमाओं पर सवाल उठा रही है.

यह भी पढे़ं-  7 साल-6 शादियां, छठे पति पर खौलता पानी डालकर भागी…ज्योति की चौंकाने वाली जिंदगी का खुलासा