नई दिल्ली: एक बिजनेसमैन ने भगवान बुद्ध की 108 मीटर ऊंची मूर्ति बनवाने का ऐलान किया है. बिजनेसमैन के इस फैसला को सरकार ने भी स्वीकार कर लिया है. उन्होंने मूर्ति बनवाने की अनुमति दे दी है. अब इस मूर्ति में होने वाले बड़े खर्च के लिए बिजनेसमैन ने चंदे की भी मांग की है। […]
नई दिल्ली: एक बिजनेसमैन ने भगवान बुद्ध की 108 मीटर ऊंची मूर्ति बनवाने का ऐलान किया है. बिजनेसमैन के इस फैसला को सरकार ने भी स्वीकार कर लिया है. उन्होंने मूर्ति बनवाने की अनुमति दे दी है. अब इस मूर्ति में होने वाले बड़े खर्च के लिए बिजनेसमैन ने चंदे की भी मांग की है।
एक बिजनेसमैन ने सुनहरे रंग की भगवान बुद्ध की एक विशाल मूर्ति बनाने का निर्णय लिया है. कहा जा रहा है कि यह मूर्ति करीब 108 मीटर ऊंची होगी. इस पर करीब 331 करोड़ का खर्च आने की अनुमान लगाया जा रहा है. कंबोडिया के बिजनेस टाइकून सोक कॉन्ग ने भगवान बुद्ध की मूर्ति बनाने का फैसला किया है. खास बात यह है कि मूर्ति अमेरिका के फेमस स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी से लंबी बनेगी. सोक ने बुद्ध की मूर्ति को कम्पोत शहर के निकट बोकोर की पहाड़ियों पर बनवाने का फैसला किया है।
रिपोर्ट के अनुसार कंबोडिया के प्रधानमंत्री हुन सेन ने मूर्ति बनवाने की इजाजत भी दे दी है. कहा जा रहा है कि सोक के प्रोजेक्ट को इसलिए मंजूरी मिल गई क्योंकि उनकी ओर से पेश की गई डिजाइन खमेर कल्चर को दिखाता है. सोक कॉन्ग ने कई फोटो दिखाई कि मूर्ति बनने के बाद कैसी दिखेगी. फोटो में भगवान बुद्ध की मूर्ति सुनहरे रंग के रूप में नजर आ रही है. मूर्ति तक आने के लिए लोगों को सैकड़ों सीढ़ियां चढनी होंगी लेकिन वहां पहुंचने के बाद शहर का एक खूबसूरत नजारा लोगों को मिलेगा।
मूर्ति बन जाने के बाद यह दुनिया में अलग पहचान के साथ ऊंची मूर्ति होगी. आपको बता दें कि यह दुनिया की चौथी सबसे ऊंची मूर्ति होगी. भारत की 182 मीटर की ऊंचाई वाली स्टैच्यू ऑफ यूनिटी दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति है. चीन की वसंत मंदिर बुद्ध दूसरे नंबर पर है और इसकी ऊंचाई 128 मीटर है. म्यांमार की लेक्युन सेक्या तीसरे नंबर पर है और 116 मीटर ऊंचा है।
यह भी पढ़ें
मुल्तानी मिट्टी से धोएं बाल, एक ही बार में हो जाएंगे मुलायम व बेहद ख़ूबसूरत
Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक