Pakistan: भारतीय सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर पाकिस्तानी बार एसोसिएशन ने की तारीफ, जानें क्या है मामला?

नई दिल्ली: भारत के उच्चतम न्यायालय की पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट के बार ने तारीफ की है. सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ऑफ पाकिस्तान ने बीते गुरुवार को भारत की सर्वोच्च न्यायालय द्वारा की गई पहल की सराहना की है. जिसमें स्थानीय भाषाओं में फैसले की कॉपी, ई-फाइलिंग, ई-कोर्ट समेत अन्य पहल शामिल है.

पाकिस्तानी एसोसिएशन ने लिखा पत्र

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान की बार एसोसिएशन ने भारत के सुप्रीम कोर्ट के फसलों की जमकर तारीफ की है. रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान की बार एसोसिएशन का कहना है कि उन्हें इस बात का पूरा विश्वास है कि अगर भारत-पाकिस्तान के कानूनी समुदायों के बीच बातचीत को बढ़ावा दिया जाए तो इससे दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध काफी मजबूत होंगे. रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने भारत के सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता और अध्यक्ष आदिश सी अग्रवाल को पत्र लिखा है और कहा है कि पाकिस्तान के वकील एक बार भारत का दौरा करना चाहते हैं.

भारत आकर समझना चाहते हैं

पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने भारत के सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन को लिखे पत्र में आगे कहा है कि हम भारत की सुप्रीम कोर्ट द्वारा की गई पहलों की सराहना करते हैं. स्थानीय भाषाओं में फैसले, ई-फाइलिंग, वकीलों के लिए कल्याणकारी योजनाएं और ई-कोर्ट, प्रशंसनीय पहल है. इससे समाज का और लोगों का विकास होगा. पाकिस्तान की बार एसोसिएशन के सचिव एम अख्तर शब्बीर ने कहा कि हम भारत के सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के आमंत्रण पर भारत का दौरा करना चाहता है. जिससे हम सुप्रीम कोर्ट द्वारा शुरू की गई पहलों को अच्छे से समझ सकें.

Asian Games 2023: भारतीय कबड्डी टीम ने पाकिस्तान को हराकर फाइनल में पक्की की जगह

Tags

indian supreme courtpakistan supreme courtpakistan supreme court bar associationPakistan-IndiaPakistan-India RelationWorld Hindi NewsWorld News in Hindi
विज्ञापन