Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • खतरनाक सांपों को KISS करने के लिए मशहूर अबु जरीन हुसैन की कोबरा के काटने से मौत

खतरनाक सांपों को KISS करने के लिए मशहूर अबु जरीन हुसैन की कोबरा के काटने से मौत

अबु जरीन हुसैन ने सांपों का काबू करना अपने पिता से सीखा था. 2007 से वो मलेशिया के फहंग स्टेट में दूसरे फायरफाइटर्स को सांप पकड़ने की ट्रेनिंग दे रहे थे. तीन साल पबले भी कोबरा के डस लेने के बाद वो दो दिन कोमा में रहे थे लेकिन तब उनकी जान बच गई थी.

Advertisement
अबु जरीन हुसैन
  • March 17, 2018 6:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

क्वालालांपुर. मलेशिया के फहंग स्टेट के रहने वाले 33 साल के अबु जरीन हुसैन की कोबरा के काटने से मौत हो गई. वो कोबरा के काटे जाने के बाद से अस्पताल में थे. जिस जंगली कोबरा ने उन्हें डसा, उसके बारे मे कहा जाता है कि उसके एक बार डसने से हाथी भी मर जाए. सांपों को पकड़ लेने और उन्हें दोस्त बना लेने के हुनर के चलते हुसैन को मलेशिया में एक सेलेब्रिटी जैसा दर्जा मिला हुआ था. हुसैन कोबरा को किस करने के लिए भी मशहूर थे.

बीते साल टीवी शो एशिया गॉट टेलेंट में भी वो आए थे और शो में सांपों को उन्होंने तो उन्हें सापों ने किस किया था. हुसैन ने सांपों का काबू करना अपने पिता से सीखा था. 2007 से वो मलेशिया के फहंग स्टेट में दूसरे फायरफाइटर्स को सांप पकड़ने की ट्रेनिंग दे रहे थे. तीन साल पबले भी कोबरा के डस लेने के बाद वो दो दिन कोमा में रहे थे. लेकिन तब उनकी जान बच गई थी. उनका अंतिम संस्कार उनके गृहनगर केलनटन में होगा.

दो साल पहले वो तब भी चर्चा में आए थे, जब उनके अपने पालतू सांप से शादी कर लेने की खबर आई थी. नवंबर 2016 में कुछ अखबारों में ये खबर छपी थी कि हुसैन ने सांप से शादी कर ली. ऐसा कहा जा रहा था कि सांप के रूप में उनकी गर्लफ्रेंड का पुनर्जन्म हुआ है. हालांकि बाद में हुसैन ने मीडिया के सामने आकर इस खबर को बकवास कहा था.

पेपर बिगड़ा तो शिवलिंग पर सिर पटककर लहुलुहान हुआ छात्र

Video: बहुत चंट हैं ये जानवर और पक्षी, इनकी हरकतें देख लोटपोट हो जाएंगे आप

Tags

Advertisement