• होम
  • दुनिया
  • नौकर 284 करोड़ का मालिक और हसीना गरीब, बांग्लादेशी पीएम की संपत्ति हैरान कर देगी…

नौकर 284 करोड़ का मालिक और हसीना गरीब, बांग्लादेशी पीएम की संपत्ति हैरान कर देगी…

नई दिल्ली। बांग्लादेश में हिंसक आंदोलन तेज होने के बाद पीएम शेख हसीना को इस्तीफा देकर देश छोड़ना पड़ा। इस तख्तापलट के बाद शेख हसीना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी है। शेख हसीना दुनिया में सबसे लंबे समय तक किसी देश की मुखिया रहीं लेकिन हैरानी की बात है कि वो अपने नौकर […]

शेख हसीना
inkhbar News
  • August 6, 2024 1:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्ली। बांग्लादेश में हिंसक आंदोलन तेज होने के बाद पीएम शेख हसीना को इस्तीफा देकर देश छोड़ना पड़ा। इस तख्तापलट के बाद शेख हसीना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी है। शेख हसीना दुनिया में सबसे लंबे समय तक किसी देश की मुखिया रहीं लेकिन हैरानी की बात है कि वो अपने नौकर के सामने बहुत गरीब हैं।

पीएम का नौकर इतना अमीर

हाल ही में आई एक खबर के मुताबिक शेख हसीना के घर पर काम करने वाले नौकर की कुल संपत्ति 284 करोड़ है। मामले में शेख हसीना ने जांच के भी आदेश दिए लेकिन इस पर सवाल उठे। हसीना के घर पर काम करने वाले जहांगीर आलम के पास 284 करोड़ रुपये की संपत्ति है और वह अमेरिका में रह रहा है। ताज्जुब की बात ये है कि शेख हसीना की नेटवर्थ अपने नौकर के सामने जीरो है।

3.14 करोड़ रुपये की मालकिन हैं हसीना

2024 में हुए आम चुनाव के दौरान शेख हसीना ने चुनाव आयोग को अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया था। इस हलफनामें के मुताबिक शेख हसीना की कुल संपत्ति 4.36 करोड़ बांग्लादेशी टका यानी मात्र 3.14 करोड़ भारतीय रुपये हैं। शेख हसीना की आमदनी मुख्य रूप से खेती-किसानी से होती है। उनके पास 6 एकड़ कृषि योग्य भूमि है। इसके अलावा वो मछली पालन भी करती हैं। प्रधानमंत्री के तौर पर उन्हें सालाना 9,92,922.00 रुपये सैलरी मिलती थी। उनके पास गिफ्ट में मिली एक कार भी है।

 

बेशर्मी पर उतरे प्रदर्शनकारी छात्र, शेख हसीना का ब्रा लहराते हुए शान से बनाया Video