नई दिल्ली: कैलिफोर्निया के सिमी वैली म्यूजियम और लाइब्रेरी में राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी की दूसरी डिबेट का आयोजन किया गया. इस डिबेट की सबसे खास बात ये है कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस डिबेट में भी हिस्सा नहीं ले रहे रहे हैं. इतना ही नहीं ट्रंप के एक सलाहकार ने इस […]
नई दिल्ली: कैलिफोर्निया के सिमी वैली म्यूजियम और लाइब्रेरी में राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी की दूसरी डिबेट का आयोजन किया गया. इस डिबेट की सबसे खास बात ये है कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस डिबेट में भी हिस्सा नहीं ले रहे रहे हैं. इतना ही नहीं ट्रंप के एक सलाहकार ने इस डिबेट पर ही सवाल खड़े किए हैं. साथ ही इसका मजाक भी उड़ाया है. बता दें कि ट्रंप के सलाहकार क्रिस लाविटा ने एक पोस्ट करके इस डिबेट का मजाक बनाया है. उन्होंने कहा कि यह डिबेट एक मजाक है जो उम्मीदवारों के इंटरव्यू जैसे लग रहा है.
ट्रंप के सलाहकार क्रिस लाविटा ने सोशल मीडिया पर इस डिबेट को लेकर पोस्ट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि आज की रिपब्लिकन पार्टी की डिबेट भी पहले की डिबेट की तरह महत्वहीन और पकाऊ थी. उन्होंने कहा कि डिबेट के दौरान कुछ भी बहुत महत्वपूर्ण नहीं कहा गया. उन्होंने कहा कि पार्टी की उम्मीदवारी में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ही दबदबा है और ये डिबेट करने से उसमें कोई बदलाव नहीं आएगा. साथ ही उन्होंने कहा आगे की डिबेट पर अब रोक लगा देना चाहिए ताकि हम जो बाइडन के खिलाफ तैयारी कर सकें.
बता दें कि रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार जिस वक्त जनसमर्थन पाने के लिए डिबेट कर रहे थे. उसी समय ट्रंप मिशिगन शहर में एक ऑटो पार्ट्स उत्पादन प्लांट में काम करने वाले वर्कर्स को संबोधित कर रहे थे. बता दें कि ऑटो विनिर्माण क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारी इन दिनों जो बाइडन सरकार से नाराज हैं. इसका फायदा उठा कर ट्रंप श्रमिक वर्ग को अपने पाले में लाने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं इस डिबेट के दौरान रोन देसांतिस और निक्की हेली ने ट्रंप पर जमकर हमला बोला. ट्रंप के डिबेट में हिस्सा नहीं लेने को लेकर देसांतिस ने उनकी आलोचना की.
Animal Teaser: रणबीर कपूर ने अपने जन्मदिन पर फैंस को दिया तोहफा, ‘एनिमल’ टीजर हुआ जारी