नई दिल्ली। सुबह पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि नवाज शरीफ को मनसेहरा में 63,054 वोट मिले हैं, वहीं उनके विरोधी उम्मीदवार गुस्तास्प खान को 74,713 वोट मिले। ऐसे में लगभग 10 हजार वोटों के अंतर से नवाज शरीफ को हार नसीब हुई थी। हालांकि कुछ ही घंटों के बाद एक फर्जी फॉर्म-47 लाकर नवाज शरीफ को इस सीट से जीता हुआ बता दिया गया।
हालांकि नवाज शरीफ को जिताने की ये चाल सफल नहीं हो पाई। शाम तक आए ‘परिणाम’ में नवाज शरीफ पीटीआई समर्थित उम्मीदवार से लगभग 25 हजार वोटों से पीछे चल रहे थे। शहजादा गुस्ताप खान को 1,05 हजार से ज्यादा वोट मिले हैं वहीं नवाज शरीफ को लगभग 80 हजार वोट मिले।
जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने शुक्रवार (9 फरवरी 2024) को पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) तथा पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के साथ गठबंधन करने से इनकार करते हुए कहा कि वो अपने बलबूते संघीय सरकार बनाने की स्थिति में है। चुनाव आयोग ने अब तक नेशनल असेंबली की 139 सीट के नतीजों का का एलान कर दिया है, जिसमें से 55 सीट पर इमरान खान की पार्टी द्वारा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवारों को जीत मिली है। पीएमएल-एन को 43 सीट पर जीत मिली है, वहीं पीपीपी के खाते में 35 सीट आई है।
बहुमत हासिल करने के लिए 336 में से 169 सीटों की आवश्यकता है, जिसमें महिलाओं और अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित सीट भी शामिल है। ‘जियो न्यूज’ ने पीटीआई के अध्यक्ष बैरिस्टर गौहर खान के हवाले से कहा कि हम पीपीपी या पीएमएल-एन के संपर्क में नहीं हैं। गौहर खान ने कहा कि उनकी पार्टी नेशनल असेंबली की 150 सीट जीत रही है और केंद्र में सरकार बनाने के लिए जरूरी सीट हासिल करने में सक्षम होगी।
अविवाहित जोड़ों को अनुमति देने वाले OYO को बुक करने के लिए किसी भी शहर…
बिहार में बहार है, नीतीश कुमार है' के बाद जेडीयू ने नारा दिया है, 'जब…
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि यह युवा इसलिए मारा गया क्योंकि वह दलित था…
उत्तराखंड के निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान सोमवार को कर दिया गया है। राज्य…
केंद्र सरकार ने निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार (RTE) नियम, 2010 में बड़ा संशोधन…
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जायेगा. पिछली चैंपियंस ट्रॉफी…