नई दिल्ली: यूक्रेन के खार्किव क्षेत्र में रूसी सेना ने हवाई हमला किया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 6 साल के बच्चे सहित 51 लोगों की मौत हो गई है. इसकी जानकारी यूक्रेन के चीफ ऑफ स्टाफ ने दी है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन के खार्किव क्षेत्र में रूसी रॉकेट ने बीते […]
नई दिल्ली: यूक्रेन के खार्किव क्षेत्र में रूसी सेना ने हवाई हमला किया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 6 साल के बच्चे सहित 51 लोगों की मौत हो गई है. इसकी जानकारी यूक्रेन के चीफ ऑफ स्टाफ ने दी है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन के खार्किव क्षेत्र में रूसी रॉकेट ने बीते गुरुवार को खार्किव के एक स्टोर और कैफे को निशाना बनाया है. उन्होंने इस हमले की जानकारी देते हुए कहा कि पिछले कुछ महीनों में रूस द्वारा किया गया यह सबसे घातक हमला है. जिसमें कुल 51 यूक्रेनी नागरिकों की मौत हो गई.
रूस के यूक्रेन पर हमले के बाद खार्किव क्षेत्र के गवर्नर ओलेह सिनेहुबोव ने मीडिया से बात कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि खार्किव के कुपयांस्क जिले में एक दुकान और कैफे पर हमला किया गया है. उन्होंने कहा की हमले के वक्त उस कैफे में कई नागरिक मौजूद थे. जिसमें से 51 लोगों की मौत हो गई है. वहीं इस मामले पर वहां मौजूद अधिकारियों ने भी जानकारी दी ही. उन्होंने कहा कि कैफे में फंसे लोगों को निकालने के लिए अभियान जारी है.
रूस द्वारा यूक्रेन पर किये गए हमले के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने इसे आतंकी घटना करार दिया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेनी राष्ट्रपति ने अपने सहयोगियों का समर्थन जुटाने के लिए स्पेन में तक़रीबन 50 यूरोपीय शीर्ष नेताओं के साथ शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने रूस द्वारा किये गए इस हमले की निंदा की. साथ ही उन्होंने कहा कि रूस का यह कृत्य आतंकवादी और क्रूर अपराध की श्रेणी में आता है. वहीं अमेरिका ने भी इस हमले के बाद प्रतिकिया दी है. अमेरिका ने इसे भयानक हमला करार देते हुए कहा कि यूक्रेन के लोगों को की मदद करने के लिए और उनकी स्वतंत्रता के लिए लड़ने की हर संभव कोशिश करेगा. बता दें कि संयुक्त राष्ट्र ने भी इस हमले की निंदा करते हुए इसे भयानक हमला करार दिया है.
Cholera In Zimbabwe: हैजा की चेपेट में जिम्बाब्वे, बिगड़े हालात, सैंकड़ों लोगों की मौत