• होम
  • दुनिया
  • पाकिस्तान में 1 किलो चिकन और मटन की कीमत हैरान कर देगी, दाम सुनकर खाना छोड़ देंगे भारतीय

पाकिस्तान में 1 किलो चिकन और मटन की कीमत हैरान कर देगी, दाम सुनकर खाना छोड़ देंगे भारतीय

नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन यानी SCO की बैठक में शामिल होने पाकिस्तान गए हुए हैं। आज वो SCO समिट में शामिल हुए। जयशंकर के पाकिस्तान दौरे को लेकर सोशल मीडिया पर बज्ज बना हुआ है। तरह-तरह के पोस्ट और मिम्स शेयर किए जा रहे हैं। कोई कह रहा है कि […]

chicken and mutton
inkhbar News
  • October 16, 2024 1:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन यानी SCO की बैठक में शामिल होने पाकिस्तान गए हुए हैं। आज वो SCO समिट में शामिल हुए। जयशंकर के पाकिस्तान दौरे को लेकर सोशल मीडिया पर बज्ज बना हुआ है। तरह-तरह के पोस्ट और मिम्स शेयर किए जा रहे हैं। कोई कह रहा है कि कही शहबाज शरीफ हजार रुपये न मांग ले तो कोई कह रहा है कि अखंड भारत की बात रखकर आना। कोई कह रहा कि पाकिस्तानी बिरयानी का लुफ्त उठाने गए हैं। इन सबके बीच आइये जानते हैं कि पाकिस्तान में मटन और चिकन का रेट कितना है?

कितना है रेट?

पाकिस्तान इस्लामिक मुल्क है, इस लिहाज से वहां मटन और चिकन का खपत ज्यादा है। हर साल बड़े पैमाने पर चिकन और मटन का प्रोडक्शन भी करता है। चिकन इंटेरेस्ट पोर्टल के मुताबिक पाकिस्तान में चिकन 595 रुपये प्रति किलो मिल रहा है। भारतीय करेंसी में यह 180 रुपये का पड़ता है। भारत में एक किलो चिकन 220-240 रुपये मिलता है। पाकिस्तान में बोनलेस चिकन की कीमत 736 PKR है, जो कि भारतीय करेंसी में 222.8 रुपये का पड़ता है।

मटन इतना महंगा

मटन की बात करें तो इसका रेट पाकिस्तान में पर किलो 2150-2300 रुपये पड़ता है। भारतीय करेंसी में यह 650-696 रुपये का हुआ। वहीं भारत में मटन 650-700 रुपये प्रति किलो मिल रहा है। इस हिसाब से देखें तो चिकन-मटन खाना भी पाकिस्तानियों के लिए दूभर है।

 

सुबह-सुबह इस्लामाबाद की सैर पर निकले जयशंकर, PM मोदी का कर दिया ऐसा काम पाकिस्तानियों को लगी मिर्ची