नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर इस शख्स की कहानी की खूब चर्चा हो रही है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की वेबसाइट पर इस शख्स के बारे में लिखा है, जो इनके बारे में विशेष जानकारी देता है।
सोशल मीडिया पर अक्सर रहस्यमयी बातें वायरल होती रहती है. थॉमस वेडर्स की ये अजीबो गरीब कहानी भी यूजर्स को चौंका रही है. दरअसल सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान इस कहानी की ओर तब गया जब हिस्टोरिक वीड्स नामक एक ट्विटर पेज ने रिप्ले के बिलीव इट ऑर नॉट म्यूजियम में रखे उनके सिर की एक तस्वीर साझा की।
ट्विटर हैंडल ने 12 नवंबर को एक ट्वीट में यह भी बताया कि मिस्टर वेडर्स की नाक 7.5 इंच लंबी मापी गई है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की वेबसाइट पर भी इस शख्स के बारे में एक पेज लिखा है, जो इसके बारे में बहुत कुछ बताता है।
हिस्टोरिक वीड्स ने अपने ट्वीट में बताया कि थॉमस वाडहाउस एक अंग्रेजी सर्कस कलाकार थे, जो 18वीं शताब्दी के थे. वह दुनिया की सबसे लंबी नाक के लिए जाने जाते हैं, जिसकी कुल लंबाई 7.5 इंच है. इस ट्वीट को लगभग 1.20 लाख से अधिक यूजर्स ने लाइक किया है. वहीं 7,200 से अधिक लोगों ने इसे रीट्वीट किया है।
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने अपनी वेबसाइट पर मिस्टर वेडर्स की उपलब्धि को स्वीकार करते हुए बताया कि 1770 के दशक के दौरान थॉमस वेडर्स इंग्लैंड में रहते थे और वह एक सर्कस के सदस्य थे, थॉमस की नाक 19 सेमी लंबी मापी गई थी।
हालांकि, एक जीवित व्यक्ति पर सबसे लंबी नाक का रिकॉर्ड तुर्की के मेहमत ओजुरेक के नाम दर्ज है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा पिछले 7 नवंबर में इस रिकॉर्ड की पुष्टि की गई थी और इनकी नाक की लंबाई 3.46 इंच मापी गई थी।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
जयपुर पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जो शादी के बाद युवकों…
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने कहा है कि…
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…
कनाडा में हाल के दिनों में यहूदी समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में इजाफा…
बताया जा रहा है कि पुलिस ने पूरे संसद धक्का कांड की जांच के लिए…
अमेरिकी राजनयिक बारबरा लीफ ने कह कि सीरिया के नए नेता और हयात तहरीर अल-शाम…