इस जंग में बड़ी कंपनी के मालिक की मौत, रूसी मिसाइल का बने शिकार

नई दिल्ली: यूक्रेन की सबसे बड़ी अनाज उत्पादक और निर्यातक कंपनिय निबुलोन के मालिक ओलेक्सी वडातुर्स्की और उनकी पत्नी की मौत हो गई है. ये यूक्रेन के दक्षिणी बंदरगाह शहर मायकोलाइव में रूसी हमले से मौत हुई. न्यूज एजेंसी AFP ने मायकोलाइव के गवर्नर विटाली किम के हवाले से कहा कि 74 वर्षीय ओलेक्सी वडातुर्स्की […]

Advertisement
इस जंग में बड़ी कंपनी के मालिक की मौत, रूसी मिसाइल का बने शिकार

Deonandan Mandal

  • August 1, 2022 2:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: यूक्रेन की सबसे बड़ी अनाज उत्पादक और निर्यातक कंपनिय निबुलोन के मालिक ओलेक्सी वडातुर्स्की और उनकी पत्नी की मौत हो गई है. ये यूक्रेन के दक्षिणी बंदरगाह शहर मायकोलाइव में रूसी हमले से मौत हुई.

न्यूज एजेंसी AFP ने मायकोलाइव के गवर्नर विटाली किम के हवाले से कहा कि 74 वर्षीय ओलेक्सी वडातुर्स्की कृषि कंपनी निबुलोन के मालिक थे. उनकी पत्नी का नाम रायसा जो रविवार रात दोनों की उनके घर में मौत हो गई.

मौत पर जेलेंक्सी ने कही ये बात

निबुलोन रूस के कब्जे वाले खेरसॉन क्षेत्र की सीमा से लगे रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण माइकोलाइव शहर में उपस्थित है. ये स्थान गेहूं, मकई और जौ के उत्पादन और निर्यात के लिए माना जाता है और इसका अपना शिपयार्ड है. यह शहर ओडेसा बंदरगाह के मुख्य मार्ग पर बसा हुआ है जो ब्लैक सी पर यूक्रेन का समुद्र के किनारे ज़हाज़ों के ठहरने का स्थान है.

मायकोलाइव क्षेत्र के नेता विटाली किम ने बताया कि वेंटुस्की का कृषि और जहाज निर्माण उद्योग के विकास में मूल्य बहुत अधिक है. उनकी मृत्यु गेहूं निर्यात को लेकर फिर से शुरू करने पर यूक्रेन को एक बड़ा झटका मिलेगी। राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने वेंटुस्की की मृत्यु को लेकर यूक्रेन के लिए बड़ी क्षति बताया और उन्होंने कहा कि एक आधुनिक अनाज बाजार बनाने के लिए काम कर रहे थे।

यूक्रेन को असंका है कि वेंटुस्की को जानबूझकर रूसी सेना द्वारा टारगेट किया गया था क्योंकि रूसी मिसाइलों में से एक व्यापारी के रुम में भी मिला. जान लें कि रूस और यूक्रेन के बीच जंग 24 फरवरी से जारी है. इस युद्ध को 6 महीने हो गए हैं. रूस के काला सागर बेड़े के मुख्यालय में एक ड्रोन के जरिए किये गए विस्फोट में छह लोग घायल हो गए, इसी वजह से रूसी नौसेना के सम्मान में आयोजित होने वाले समारोहों को रद्द करना पड़ा।

Vice President Election 2022: जगदीप धनखड़ बनेंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति? जानिए क्या कहते हैं सियासी समीकरण

Advertisement