October 23, 2024
Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • बाइडेन की नींद उड़ाने वाली इस ताकतवर नेता की इकलौती बेटी छुपकर रहने को मजबूर, वजह जानकर सन्न रह जाएंगे
बाइडेन की नींद उड़ाने वाली इस ताकतवर नेता की इकलौती बेटी छुपकर रहने को मजबूर, वजह जानकर सन्न रह जाएंगे

बाइडेन की नींद उड़ाने वाली इस ताकतवर नेता की इकलौती बेटी छुपकर रहने को मजबूर, वजह जानकर सन्न रह जाएंगे

  • WRITTEN BY: Pooja Thakur
  • LAST UPDATED : October 23, 2024, 2:31 pm IST
  • Google News

संबंधित खबरें

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के कजान में BRICS के 16वें समिट में भाग लेने पहुंचे हुए हैं। पश्चिमी देशों की नजर इन दिनों रूस में है। दरअसल यहां पर आज पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग मुलाकात करेंगे। इस वजह से अमेरिका समेत अन्य देश टकटकी लगाए हुए है। राष्ट्रपति शी जिनपिंग और मोदी के बीच होने वाली मुलाकात चर्चा में है। इन सबके बीच आइये जानते हैं राष्ट्रपति शी जिनपिंग की इकलौती बेटी के बारे में।

कौन हैं मिंग्ज

राष्ट्रपति शी जिनपिंग की इकलौती बेटी का नाम शी मिंग्ज है। वह बेहद कम दिखाई देती हैं, इस कारण उनकी तस्वीरें भी मीडिया में कम आती है। वो भी चीनी मीडिया पर जब सरकार का नियंत्रण है तो ऐसे में वहां से मिंग्ज की तस्वीरें बाहर आना मुश्किल है। शी मिंग्ज जिनपिंग की दूसरी पत्नी से हुई बेटी हैं। उन्होंने अपनी पढ़ाई हावर्ड से कर रखा है। अमेरिका के साथ चीन के तनाव बढ़ने के बाद वह अपने मुल्क वापस लौट आई। शी मिंग्ज का की दिलचस्पी राजनीति में न होकर फैशन में हैं।

चीन की राजकुमारी

27 जून 1992 जन्मी शी मिंग्ज ने अपनी शुरुआती पढ़ाई Hangzhou Foreign Language School से की है। इसके बाद वह हार्वर्ड विश्वविद्यालय से स्नातक की। हार्वर्ड में पढ़ाई के दौरान उन्हें अपनी पहचान छुपकर रखी पड़ी। कहा जाता है कि पहचान छुपाए रखने के लिए उनके ऊपर पारिवारिक दबाव था। साल 2015 में शी मिंग्ज अचानक दुनिया में चर्चा का केंद्र बनी जब उनका लेख एक मैगज़ीन में पब्लिश हुआ। शी मिंग्ज को चीन की राजकुमारी कहा जाता है।

 

 

पुतिन के घर में ये क्या कर रहे जिनपिंग-मोदी? रूस से आई तस्वीर देखकर रात भर बौखलाते रहे बाइडेन

हरियाणा में पहलवानों में जबरदस्त दंगल, एक दूसरों को जमकर लताड़ रही साक्षी-विनेश

शरिया कानून के सामने हाई कोर्ट ने टेके घुटने! HC ने कहा- नहीं रोक सकते एक से अधिक निकाह, सन्न रह गए हिंदू

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन