नई दिल्ली: इजराइल और हमास के बीच चल रहा युद्ध विनाशकारी मोड़ पर पहुंच चुका है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हमास के इस हमले में अब तक इजराइल के 300 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 2000 से अधिक इजराइली लोग घायल हो चुके हैं. इसी बीच ईरान ने चरमपंथी समूह हमास की तरफ से किए गए हमले का समर्थन किया और इसका जश्न मनाया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ईरान के सुप्रीम लीडर आयातुल्लाह अली खामेनेई के सलाहकार ने बीते शनिवार को ईरान की संसद में इस हमले को लेकर अपना समर्थन व्यक्त किया. इस दौरान संसद के भीतर इजराइल की मौत के नारे भी लगाए गए.
हमास की तरफ से किए गए हमले ने इजराइली सेना और सरकार को पूरी तरह से चौंका दिया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले के बाद इजराइली सेना के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि हमला करने के बाद हमास के लड़ाकों ने कई सैन्य अड्डों को निशाना बनाया है. इजराइल के स्थानीय लोगों ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमास की तरफ से एक साथ लगभग 150 रॉकेट से हमला किया गया. जिससे इजराइल में बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो गई है.
इजराइल पर हमास के हमले के बाद ईरान की संसद में जश्न मनाया गया है. साथ ही इजराइल की मौत के नारे भी लगाए गए हैं. इस हमले के बाद ईरान के विदेश मंत्रालय ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. रिपोर्ट के मुताबिक विदेश मंत्रालय ने कहा कि आज के ऑपरेशन ने कब्जा करने वालों के खिलाफ सशस्त्र अभियान के क्षेत्र में एक नया इतिहास लिखा है. उन्होंने कहा कि हमास को इस ऑपरेशन के दौरान बड़ी कामयाबी मिली है. उन्होंने आगे कहा कि इस हमले ने यहूदियों के खिलाफ फिलिस्तीन के लोगों ने संघर्ष के इतिहास में नया अध्याय लिख दिया है.
Afghanistan Earthquakes: अफगानिस्तान में भूकंप का कहर, 320 लोगों की मौत
इस दौरान कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए विशेष अतिरिक्त कक्षाएं आयोजित…
संभल और वाराणसी के बाद अब बुलंदशहर जिले के खुर्जा में सालों से बंद पड़ा…
यह बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा, इसकी पिच को लेकर फैंस के मन में सवाल उठ…
पॉपुलर टीवी शो ‘अनुपमा’ में राही का किरदार निभा रहीं अलीशा परवीन को अचानक शो…
लोग आज के समय में एक्सपेरिमेंट के नाम पर कुछ भी कर रहे हैं। कुछ…
इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि दोनों के बीच छिड़ा विवाद है, लेकिन हाल ही…