नई दिल्ली: हमास और इजराइल के बीच चल रह जंग जारी है. इसी बीच फिलिस्तीन की तरफ से युद्ध को लेकर बड़ा दावा किया गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिलिस्तीन ने दावा किया है कि इजराइल द्वारा किये गए हमले में 143 बच्चों सहित कुल 704 नागरिकों की मौत हो गई है. साथ ही लगभग 4 हजार लोग घायल हुए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले का असर अब लेबनान तक दिखने लगा है. एक तरफ वेस्ट बैंक इलाके में 16 लोग मारे गए हैं. वहीं दूसरी तरफ लेबनान में भी 3 लोग मारे गए हैं.
फिलिस्तीन की तरफ से दावा किया गया है कि है कि इजराइल की सेना के हमले में उसके 704 नागरिकों की मौत हो गई है. वहीं आईडीएफ की तरफ से इजराइल को लेकर भी कुछ इसी तरह का दावा किया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आईडीएफ ने दावा किया है कि आतंकी संगठन हमास के हमले में अभी तक लगभग 900 इजराइली नागरिक मारे गए हैं. वहीं 30 से अधिक लोग अभी हमास की कैद में हैं.
आईडीएफ ने दावा किया है कि हमास के हमले में 900 इजराइली नागरिक मारे गए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे 30 नागरिक अभी हमास के कैद में हैं. इससे पहले बीते रविवार को हमास के प्रवक्ता ने इजराइली बंधकों की संख्या को लेकर दावा किया था. हमास के प्रवक्ता ने कहा कि हमास के लड़ाकों ने लगभग 100 इजरायली नागरिकों को बंधक बना लिया है. प्रवक्ता ने कहा कि हमारे लड़ाकों ने गाजा में सैकड़ो इजरायली नागरिकों को बंधक बना रखा है. जिनमें सेना के बड़े अधिकारी भी शामिल हैं. वहीं इजरायल के रणनीतिक मामलों के मंत्री रॉन डर्मर ने जानकारी दी है कि हमास ने कई अमेरिकी नागरिको को कैद कर लिया है.
World cup: दूसरे मैच से पहले टीम इंडिया को झटका, ये दिग्गज हुआ मुकाबले से बाहर
यूपी विधानसभा के घेराव के दौरान एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई. विरोध प्रदर्शन…
लंबे अरसे के बाद अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने एक साथ मंच साझा किया…
चीन ने भूटान की ज़मीन पर 22 गांव और बस्तियां बसाई हैं। यहां करीब 2,284…
हिंदू महिलाओं और बुर्का पहने एक मुस्लिम महिला के बीच विवाद हो गया, जो बाद…
प्रियंका एक देश, एक चुनाव बिल की समीक्षा के लिए बनने वाली जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी…
बांग्लादेश अब हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के खिलाफ़ हो रही हिंसा की आग महसूस कर रहा…