Israel Hamas War: इजराइली पीएम ने दी हिजबुल्लाह को चेतावनी, कहा- अगर संघर्ष में शामिल हुए तो..

नई दिल्ली: इजराइल-हमास के बीच चल रहा संघर्ष और बढ़ता जा रहा है. इस युद्ध में दोनों तरफ से अभी तक लगभग 6 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने एक बार फिर ईरान समर्थित लेबनान के कट्टरपंथी समूह हिजबुल्लाह को हमास का साथ देने को लेकर चेतावनी […]

Advertisement
Israel Hamas War: इजराइली पीएम ने दी हिजबुल्लाह को चेतावनी, कहा- अगर संघर्ष में शामिल हुए तो..

Vikash Singh

  • October 23, 2023 11:13 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: इजराइल-हमास के बीच चल रहा संघर्ष और बढ़ता जा रहा है. इस युद्ध में दोनों तरफ से अभी तक लगभग 6 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने एक बार फिर ईरान समर्थित लेबनान के कट्टरपंथी समूह हिजबुल्लाह को हमास का साथ देने को लेकर चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि अगर आतंकी संगठन हमास चल रहे जंग के बीच हिजबुल्लाह आएगा तो ये उसकी अब तक की सबसे बड़ी गलती साबित होगी.

दूसरे लेबनान युद्ध का कारण बनेगा

इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने लेबनान के कट्टरपंथी समूह हिजबुल्ला के साथ चल रही सैन्य कार्रवाई के बीच बीते रविवार को उत्तरी इजराइल में इजरायली रक्षा बल के कमांडो ब्रिगेड का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने सैनिकों के साथ बात करते हुए कहा कि यदि हिजबुल्लाह इस जंग के बीच में आता है, तो यह उसके लिए अब तक की सबसे बड़ी गलती साबित होगा. उन्होंने आगे कहा कि अगर हिजबुल्लाह बीच में आता ही तो यह दूसरे लेबनान युद्ध का कारण बनेगा.

लेबनान के लिए होगा विनाशकारी

इजराइली पीएम ने हिजबुल्लाह को चेतावनी देते हुए कहा कि वर्तमान में मैं इसकी भविष्यवाणी नहीं कर सकता कि हिजबुल्लाह इस संघर्ष में पूरी तरह से शामिल होगा या नहीं. लेकिन अगर हिजबुल्लाह कुछ ऐसा करने की कोशिश करता है तो, उसे जीवन भर पछतावा होगा. उन्होंने कहा कि इजराइली सेना हिजबुल्लाह पर इतनी ताकत से हमला करेगा, जिसकी वो कल्पना भी नहीं कर सकते. उन्होंने आगे कहा कि उनकी ये गलती लेबनान राज्य और हिजबुल्लाह दोनों के लिए विनाशकारी साबित होगा. साथ ही नेतन्याहू ने यह भी आश्वासन दिया की इजराइल किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है.

Israel-Hamas War: अमेरिका ने दी दुश्मनों को चेतावनी, कहा- अगर हमारे सैनिक निशाना बने तो..

Advertisement