नई दिल्ली। पाकिस्तान के इन दिनों बुरे दिन चल रहे हैं। हाल के दिनों में मिलिटेंट ग्रुप बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने पाकिस्तान में कोहराम मचा रखा है। एक के बाद एक धमाका किया जा रहा है। इस ग्रुप का मकसद इस्लामिक देश पाकिस्तान के दो टुकड़े करना है। कभी भारत के दो टुकड़े करके अलग देश बना पाकिस्तान फिर से टूटने के कगार पर है। खुद के ही लोग आपस में अपने मुल्क को बांटना चाहते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिन्होंने भारत का बंटवारा कराया, उसका पाकिस्तानियों ने किया हश्र किया था?
2 जून 1947 को वायसराय लॉर्ड माउंटबेटन ने भारत के बंटवारे का प्लान पेश किया था। भारत के टुकड़े करने वाले बुरी मौत मारे गए। पाकिस्तान के अब्बू यानी कायदे आजम मोहम्मद अली जिन्ना आखिरी वक़्त में अकेले तड़प तड़प कर मरे थे। उन्हें इलाज भी नसीब नहीं हो पाया था। मजहब के नाम पर भारत को तोड़ने वाला आखिरी दिनों में बेहद मुश्किल हालातों से गुजरा।पाकिस्तान के निर्माता जिन्ना का नाम आज भले ही पाकिस्तानी अदब से लेते हैं लेकिन एक ऐसा भी समय था जब राजनीति के शिकार चढ़े। अलग मुल्क पर राज करने का सपना लेकर गए जिन्ना को मरते समय कोई पहचान तक नहीं पाया।
लियाकत अली समेत दूसरे नेताओं के विश्वासघात से जिन्ना टूट गए थे। बंटवारे से पहले ही जिन्ना को टीबी हो गया था, जो धीरे-धीरे गंभीर होता गया। जब डॉक्टर ने जवाब दे दिया तो जिन्ना ने कराची जाने की इच्छा जताई क्योंकि वो वहीँ पैदा हुए थे। जिन्ना फ्लाइट से कराची पहुंचें लेकिन एयरपोर्ट पर उनके लिए कोई नहीं आया था। आर्मी एम्बुलेंस में स्ट्रेचर पर लिटाकर उन्हें ले जाया जा रहा था तभी एम्बुलेंस ख़राब हो गई। उनकी गाड़ी शरणार्थियों के एक बस्ती के पास थी। चारों तरफ कूड़े का ढेर लगा हुआ था, मक्खियां भिनभिना रही थी। कुछ मक्खियां जिन्ना के ऊपर ही मंडरा रही थी।
जिन्ना की बहन फातिमा ने अपनी किताब में लिखा कि 2 घंटे बाद दूसरी एम्बुलेंस आई और फिर हम राजभवन पहुंचें। तब तक लोग आ-जा रहे थे लेकिन किसी को पता तक नहीं चला कि इस गंदी जगह पर पाकिस्तान का जनक अंतिम साँसे गिन रहा है। रात में जिन्ना की मौत हो जाती है। कहा जाता है कि जिस वक़्त जिन्ना की मौत होती है, उस समय पाकिस्तानी पीएम लियाकत अली शराब पी कर मस्त थे। उन्होंने बाद में सफाई देते हुए कहा था कि मुझे इस घटना के बारे में जानकारी नहीं थी।
भारत पर अहसान कर रहे मुसलमान! लखनऊ तक पाकिस्तान बनाने ऐलान, सामने आया खतरनाक प्लान
क्या PoK को जल्द कब्जे में लेने वाली है इंडियन आर्मी? AI का जवाब हैरान कर देगा
पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए सर्वश्रेष्ठ अंपायरों की टीम तैयार की…
भारत में भी अगर आप इंटरनेट पर कुछ भी सर्च करना चाहते हैं तो लगभग…
कई हजार रुपए खर्च करने के बाद भी अगर एयर प्यूरीफायर प्रदूषण से राहत नहीं…
मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश भर में साढ़े तीन लाख युवाओं…
मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…
प्रधानमंत्री मोदी ने गुयाना की संसद में कहा कि हमने दिखा दिया है कि लोकतंत्र…