Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • Pakistan: हाफिज सईद के लापता बेटे के हत्या की खबर, ISI भी नहीं लगा पाई पता

Pakistan: हाफिज सईद के लापता बेटे के हत्या की खबर, ISI भी नहीं लगा पाई पता

नई दिल्ली: पाकिस्तान से हाफिज सईद के बेटे कमालुद्दीन सईद के हत्या की खबर आ रही है. बता दें कि पिछले 26 सितंबर से ही कमालुद्दीन सईद लापता है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के पेशावर में कार से आए बदमाशों ने कमालुद्दीन सईद का अपहरण कर लिया था. उसके बाद से ही उसे ढूंढने […]

Advertisement
pakistan
  • October 1, 2023 10:32 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: पाकिस्तान से हाफिज सईद के बेटे कमालुद्दीन सईद के हत्या की खबर आ रही है. बता दें कि पिछले 26 सितंबर से ही कमालुद्दीन सईद लापता है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के पेशावर में कार से आए बदमाशों ने कमालुद्दीन सईद का अपहरण कर लिया था. उसके बाद से ही उसे ढूंढने की कोशिश की जा रही है लेकिन उसका अभी तक कुछ भी पता नहीं चला है. इतना ही नहीं पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI भी उसे ढूंढने में नाकाम हुई है. हाफिज साईद के बेटे को कौन कहां ले गया इसकी कोई खबर अभी तक नहीं है. बता दें कि ये वही हाफिज सईद है जो मुंबई में हुए 26/11 आतंकवादी हमलों का मास्टरमाइंड था.

शव मिलने का किया जा रहा दावा

मुंबई हमले के मास्टरमाइंड और आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद के लापता चल रहे बेटे के मरने का दावा किया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान में कुछ सोशल मीडिया साईट पर दावा किया जा रहा है कि 26 सितंबर से लापता कमालुद्दीन सईद की हत्या कर दी गई है और उसका शव जब्बा घाटी इलाके से बरामद हुआ है. हालांकि पाकिस्तान पुलिस की तरफ से इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई है.

मुंबई हमले का मास्टरमाइंड है हाफिज सईद

हाफिज सईद 26/11 मुंबई हमले का मास्टरमाइंड है. बता दें कि 2008 में 26 नवंबर को हुए इस हमले में 166 लोग मारे गए थे जिसमें 18 सुरक्षाकर्मी भी शामिल थे. जबकि इस हमले में 300 से अधिक लोग घायल हुए थे. बता दें कि इस हमले में मारे गए लोगों में कई देशों के नागरिक भी शामिल थे. इस हमले के बाद भारत के प्रयास से हाफिज सईद के संगठन को दुनिया भर में आतंकी संगठन घोषित कर दिया गया है. इतना ही नहीं हाफिज सईद पर अमेरिका की तरफ से 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर का इनाम भी रखा गया है.

एमके स्टालिन का बीजेपी पर तंज, कहा- सबसे बड़ा हथियार है ध्यान भटकाने की राजनीति

Advertisement