नई दिल्ली: हर कोई अपने जीवन में कुछ ऐसा करना चाहते है कि दुनिया में कोई शायद ही कर पाए. अपनी मेहनत से किये गए काम के बाद तब इंसान को खुशी मिलता है, जब उसके किये गए काम को कोई जल्दी पूरा नहीं कर सके. इन कामों की एक लिस्ट बनाई जाती है जिसको […]
नई दिल्ली: हर कोई अपने जीवन में कुछ ऐसा करना चाहते है कि दुनिया में कोई शायद ही कर पाए. अपनी मेहनत से किये गए काम के बाद तब इंसान को खुशी मिलता है, जब उसके किये गए काम को कोई जल्दी पूरा नहीं कर सके. इन कामों की एक लिस्ट बनाई जाती है जिसको गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड कहते है. इसमें शामिल होने वाले कुछ रिकॉर्ड को अब तक कोई तोड़ नहीं सके, वो रिकॉर्ड या तो प्राकृतिक रूप से या कड़ी मेहनत के बाद प्राप्त होते है।
हाल ही में गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड के इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर किया गया है, जिसमें एक अजीबोगरीब केकड़े के बारे में बताया गया है. यह केकड़ा ऐसा है जिसको देखने के बाद आप भी हैरान हो जाएंगे. इस केकड़े का नाम बिग डैडी बताया गया है और ये भी कहा कि पैरों की कुल लंबाई 10 फिट 2.5 इंच है. जापान का ये अजीबोगरीब केकड़ा आजकल हर जगह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. अपने पैर की लंबाई के कारण खूब वायरल हो रहा है।
गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड के इंटाग्राम के अकाउंट से शेयर किए गए इस पोस्ट को देख कर सच में कोई भी इंसान कुछ देर के लिए हैरान रह जाएंगे. बिग डैडी नाम का केकड़ा, जो ब्रिटेन के ब्लैकपूल में रहता था. जाने माने रेसलर बिग डैडी शर्ली क्रैबट्री के नाम पर केकड़े का नाम दिया गया. जो ब्लैकपूल टॉवर रिंग में अक्सर आया करते थे।
View this post on Instagram
इस केकड़े को देखने के बाद आप भी बोलेंगे की इसका नाम बिलकुल सही बिग डैडी रखा गया है. सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को शेयर करने के बाद लोग जमकर लाइक, कमेंट और शेयर कर रहे है. अपने बड़े आकर और लंबे पैर को लेकर ये केकड़ा खूब वायरल हो रहा है. लोगों का कहना है कि अपने जीवन में कभी इतना बड़ा केकड़ा नहीं देखा था।
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद