Advertisement

युद्ध में जितने फिलिस्तीनी मरेंगे, हमें उतना ही फायदा होगा… हमास प्रमुख ने ऐसा क्यों कहा?

नई दिल्ली: हमास प्रमुख याह्या सिनवार ने फिलिस्तीन-इजरायल युद्ध पर हैरान करने वाला बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि इस जंग में गाजा के आम लोगों की मौत फिलिस्तीन की आजादी के लिए बहुत जरूरी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिनवार ने हमास के लड़ाकों से कहा है कि वे नहीं चाहते कि अब […]

Advertisement
युद्ध में जितने फिलिस्तीनी मरेंगे, हमें उतना ही फायदा होगा… हमास प्रमुख ने ऐसा क्यों कहा?
  • June 12, 2024 3:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली: हमास प्रमुख याह्या सिनवार ने फिलिस्तीन-इजरायल युद्ध पर हैरान करने वाला बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि इस जंग में गाजा के आम लोगों की मौत फिलिस्तीन की आजादी के लिए बहुत जरूरी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिनवार ने हमास के लड़ाकों से कहा है कि वे नहीं चाहते कि अब यह जंग रुके.

आम नागरिकों की मौत से हमास को होगा फायदा

हमास चीफ याह्या सिनवार ने कहा कि युद्ध में जितना ज्यादा आम लोगों की मौत होगी, हमास को उतना ज्यादा फायदा मिलेगा. वहीं, इजराइली सेना की एयरस्ट्राइक में हमास के पॉलिटिकल लीडर इस्माइल हानिए के 3 बेटों और 4 पोतों की मौत पर सिनवार ने कहा कि इस कुर्बानी से फिलिस्तीन के लोगों को नया जीवन मिलेगा. इस हमारा देश विकास और सम्मान की ओर आगे बढ़ेगा.

हम जंग लड़ने में सक्षम, सीजफायर की चर्चा शर्मनाक

इसके साथ ही हमास प्रमुख सिनवार ने कहा कि गाजा में इजरायली सेना की बमबारी उनके मकसद के लिए सकारात्मक है. सीजफायर से उन्हें वह फायदा नहीं होगा जो गाजा पर इजरायल के हमलों से होगा. सिनवार ने कहा कि हमास के लड़ाके जब तक जंग लड़ने में सक्षम हैं, तब तक सीजफायर से जुड़ी बैठक करना काफी शर्मनाक है. मालूम हो कि पिछले हफ्ते सिनवार ने अरब में मौजूद मीडिएटर्स ने कहा था कि हमास कभी भी हथियार सरेंडर करने के प्रस्ताव पर राजी नहीं होगा.

यह भी पढ़ें-

Israel Hamas War: इजरायल ने गाजा पर दागे रॉकेट, हमले में 35 लोगों की मौत

Advertisement